डेबिट कार्ड बदलने के लिए कितला लगता है पैसा, SBI से लेकर HDFC तक इतना करते हैं चार्ज

Bank Debit Card Rule details: डेबिट कार्ड को विभिन्न कारणों से बदला जा सकता है, जिसमें आपका कार्ड गुम हो जाना या चोरी हो जाना, कार्ड क्षतिग्रस्त हो जाना भी शामिल है। कौन से बैंक डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट (Debit Card Replacement) पर कितना शुल्क चार्ज करते हैं। आइए जान लेते हैं।

Debit Card, SBI, HDFC Bank,
कई बैंक आपके डेबिट कार्ड (Debit Card) के लिए दूसरे साल से चार्ज करने लगते हैं। डेबिट कार्ज पर लगने वाला शुल्क इसपर निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह का कार्ड है। भले ही आपका कार्ड चोरी हो गया हो या खो गया हो, बैंक इसे बदलने के लिए शुल्क ले सकते हैं। डेबिट कार्ड को विभिन्न कारणों से बदला जा सकता है, जिसमें आपका कार्ड गुम हो जाना या चोरी हो जाना, कार्ड क्षतिग्रस्त हो जाना भी शामिल है। कौन से बैंक डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट पर कितना शुल्क चार्ज करते हैं। आइए जान लेते हैं।
SBI डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक 300 रुपये प्लस जीएसटी डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट के लिए चार्ज करता है। जीएसटी 18 फीसदी की दर से लागू है।
End Of Feed