Deendayal Antyodaya Yojana: अब हर हाथ रोजगार का सपना होगा साकार, जानें क्या है दीनदयाल अंत्योदय योजना? कैसे मिलेगा लाभ

Deendayal Antyodaya Yojana: दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2014 से की गई। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर बसर करने वाले परिवारों को रोजगार तथा उन्हें कुशल मजदूरी के योग्य बनाना है।

अब हर हाथ रोजगार का सपना होगा साकार

मुख्य बातें
  • 25 सितंबर 2014 से की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत।
  • शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार उठा सकते हैं इस योजना का लाभ।
  • इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों व युवाओं को आजीविका सुनिश्चित करना व उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है

Deendayal Antyodaya Yojana Application Form: बेरोजगारी शिक्षित युवाओं को दीमक की तरह चाटती जा रही है। प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहे लोगों को अपनी आजीविका से हांथ धोना पड़ रहा है। हालांकि केंद्र व राज्य सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही गांव व शहरों के गरीब मजदूरों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है दीनदयाल अंत्योदय योजना। यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को एक करके बनाई (Deendayal Antyodaya Yojana) गई है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों की आजीविका सुनिश्चित करना व उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्हें स्वरोजगार और कुशल मजदूरी के योग्य बनाना है। तथा आजीविका प्रदान करने वाले ग्रामीण व शहरी संस्थाओं को मजबूती प्रदान करना है।

इस योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के कौशल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि देश के युवा अपनी आकांक्षा के अनुरूप आगे बढ़ सकें और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। इस योजना की खास बात यह है कि, ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण केंद्र गांव के ब्लाक में बनाए गए हैं ताकि युवाओं को इसके लिए दूर ना जाना पड़े। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर बसर करने वाले परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही उन्हें उनकी काबिलियत के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसके अलावा स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज के लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि जागरूकता की कमी के कारण आज भी लोग इस योजना से अनजान हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे क्या है पंडिय दीन दयाल अंत्योदय योजना, कैसे करें अप्लाई, नियम व शर्तों से लेकर संपूर्ण जानकारी।

End Of Feed