दिल्ली वालों को लग्जरी बस में बैठाकर ऑफिस पहुंचाएगी सरकार, जानिए क्या है पूरा प्लान

Delhi Government to introduce Premium Bus Services in City soon: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सर्विसेज शुरू करने जा रही है। योजना का काम अंतिम चरण में है और अक्टूबर से बसों को सड़क पर उतार दिया जाएगा।

delhi government, premium bus services, online bus ticket

दिल्ली सरकार के मुताबिक अक्टूबर तक शहर में प्रीमियम बस सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है

मुख्य बातें
  • दिल्ली में खत्म होगी ट्रैफिक और पार्किंग की झंझट
  • दिल्ली सरकार जल्द शुरू करेगी प्रीमियम बस सेवाएं
  • प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी चला सकेंगे प्रीमियम बसें

Delhi Government to introduce Premium Bus Services in City soon: दिल्ली सरकार अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने और ज्यादा यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की है। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक मोबाइल ऐप बेस्ड प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप के जरिए दिल्ली में रोजाना ट्रैवल करने वाले बसों में अपनी सीट रिजर्व कर सकेंगे।

प्रीमियस सर्विसेज के लिए शामिल की जाएंगी प्राइवेट बसें

दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि इस स्कीम के तहत, प्राइवेट बस ऑपरेटरों को भी प्रीमियम सेवाओं के लिए मंजूरी दी जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि ये योजना दिल्ली में कार यूजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगी। परिवहन मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि प्रीमियम बस सर्विसेज की मदद से दिल्ली में रोजाना कार से ट्रैवल करने वाले लोगों को पार्किंग और किसी भी तरह की संभावित ट्रैफिक रिस्क को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

अक्टूबर 2023 तक शुरू हो सकती हैं सेवाएं

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक इस स्कीम का काम अंतिम चरण में है और इसके अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रीमियम बस सर्विसेज के संबंध में दो महीने के अंदर पॉलिसी पास होने की संभावना है और 6 महीने के अंदर प्रीमियम बस सर्विसेज शुरू की जा सकती हैं। दिल्ली सरकार की इस सेवा से खासतौर पर ऑफिस जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

बसों में खड़े होकर यात्रा करने की नहीं मिलेगी अनुमति

स्कीम के तहत प्राइवेट बस भी चलाई जाएंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। प्रीमियम सर्विसेज देने वाली सभी बसें एयर कंडीशन्ड होंगी। इसके अलावा, बस में जितनी सीट होंगी, सिर्फ उतने ही यात्रियों को सफर करने की इजाजत मिलेगी। हालांकि, प्रीमियम बस सर्विसेज के किराये, रूट और बाकी डिटेल्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इन बसों में यात्रा करने के लिए सिर्फ मोबाइल और वेब-आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से ही टिकट उपलब्ध होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited