दिल्ली वालों को लग्जरी बस में बैठाकर ऑफिस पहुंचाएगी सरकार, जानिए क्या है पूरा प्लान

Delhi Government to introduce Premium Bus Services in City soon: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सर्विसेज शुरू करने जा रही है। योजना का काम अंतिम चरण में है और अक्टूबर से बसों को सड़क पर उतार दिया जाएगा।

दिल्ली सरकार के मुताबिक अक्टूबर तक शहर में प्रीमियम बस सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है

मुख्य बातें
  • दिल्ली में खत्म होगी ट्रैफिक और पार्किंग की झंझट
  • दिल्ली सरकार जल्द शुरू करेगी प्रीमियम बस सेवाएं
  • प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी चला सकेंगे प्रीमियम बसें
Delhi Government to introduce Premium Bus Services in City soon: दिल्ली सरकार अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने और ज्यादा यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की है। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक मोबाइल ऐप बेस्ड प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप के जरिए दिल्ली में रोजाना ट्रैवल करने वाले बसों में अपनी सीट रिजर्व कर सकेंगे।
प्रीमियस सर्विसेज के लिए शामिल की जाएंगी प्राइवेट बसें
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि इस स्कीम के तहत, प्राइवेट बस ऑपरेटरों को भी प्रीमियम सेवाओं के लिए मंजूरी दी जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि ये योजना दिल्ली में कार यूजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगी। परिवहन मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि प्रीमियम बस सर्विसेज की मदद से दिल्ली में रोजाना कार से ट्रैवल करने वाले लोगों को पार्किंग और किसी भी तरह की संभावित ट्रैफिक रिस्क को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
अक्टूबर 2023 तक शुरू हो सकती हैं सेवाएं
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक इस स्कीम का काम अंतिम चरण में है और इसके अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रीमियम बस सर्विसेज के संबंध में दो महीने के अंदर पॉलिसी पास होने की संभावना है और 6 महीने के अंदर प्रीमियम बस सर्विसेज शुरू की जा सकती हैं। दिल्ली सरकार की इस सेवा से खासतौर पर ऑफिस जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
End Of Feed