Delhi Power Demand: दिल्ली में बढ़ते तापमान ने बढ़ाई बिजली की खपत, डिमांड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Delhi Power Demand: इससे पहले, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गई थी। भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान जताया है। ल्ली में पारा लगातार चढ़ने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है।
Delhi's Power Demand
Delhi Power Demand: देश की राजधानी दिल्ली में तापमान चढ़ने और कुछ इलाकों में लू चलने के साथ मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग अबतक के रिकॉर्ड स्तर 7,717 मेगावाट पर पहुंच गई। वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वास्तविक समय पर बिजली की मांग को बताने वाले दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग पिछले सभी आकड़ों से ऊपर चली गई है। मंगलवार को दोपहर 3.33 बजे बिजली की अधिकतम मांग 7,717 मेगावाट पर पहुंच गई।
बिजली की मैक्सिमम डिमांड
इससे पहले, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गई थी। इस बीच, उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उसके क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग 2,225 मेगावाट रही और इस मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। दिल्ली में पारा लगातार चढ़ने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है।
भीषण लू चलने का अनुमान
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान जताया है। विभाग ने अगले चार दिन के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। सात दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है। दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited