Diwali: दिवाली के लिए बदल गया मेट्रो का टाइम, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

Delhi Metro Timing on Diwali: अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यह जरूर जान लें कि दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) चल रही है या नहीं और उसके टाइमिंग क्या हैं।

metro

दिवाली के लिए बदल गया मेट्रो का टाइम

Delhi Metro Timing on Diwali: 24 अक्टूबर 2022 को देशभर में धूमधाम से दिवाली (Diwali) का पर्व मनाया जाएगा। लोगों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस दिन कई लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलते हैं। अगर आप राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं, तो मेट्रो से सफर करने वालों यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट है। सरकार ने दिवाली के दिन यानी सोमवार के लिए मेट्रो ट्रेन का टाइम बदल दिया है। इसलिए अगर आपको उस दिन अपने रिश्तेदारों के घर दीपावली की खुशियां और मिठाई बांटने जाना है, तो नए समय को नोट कर लें।

दिवाली पर मेट्रो ट्रेन चलने की अवधि कम होगी। सोमवार को आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 11 बजे के बजाए 10 बजे चलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पूरे दिन सभी रूट्स पर ट्रेनों की टाइमिंग और बाकी ऑपरेशंस पहले की तरह ही समान रहेगा।

Lucknow Metro: लखनऊवासियों के लिए गुड न्यूज, तीसरे चरण में चारबाग से पीजीआई तक दौड़ेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी। मालूम हो कि टर्मिनल मेट्रो स्टेशन उन स्टेशंस को कहा जाता है जहां यात्रा समाप्त होती है और इसके बाद ट्रेन दोबारा वहीं से रवाना हो जाती है।

मेट्रो कॉरीडोर के लिए पेड़ों को हटाने की मिली मंजूरी

मालूम हो कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को जनकपुरी-आर के आश्रम मेट्रो (Jnakpuri RK Ashram Metro) कॉरीडोर निर्माण के लिए डेरावल नगर से 316 पेड़ों को हटाने या उन्हें प्रतिरोपित करने की मंजूरी दे दी थी। इससे ब्लू लाइन पर आरके आश्रम स्टेशन को मेजेंटा लाइन स्थित जनकपुरी पश्चिम स्टेशन से लिंक का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited