दिल्ली की प्रीमियम बसों में महिलाओं को भी खरीदनी होगी टिकट, DTC से ज्यादा होगा किराया

Delhi Premium Bus Services: दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्रीमियम बस सेवा के लिए एक योजना के मसौदे की अधिसूचना जारी कर दी। सरकार को उम्मीद है कि ये योजना मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करेगी। इन एसी बसों में सीसीटीवी कैमरे और ‘पैनिक बटन’ जैसे सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।

dtc, delhi transport corporation, premium buses, delhi premium buses

डीटीसी समेत क्लस्टर बसों में भी महिलाओं के लिए यात्रा फ्री है

Delhi Premium Bus Services: दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्रीमियम बस सेवा के लिए एक योजना के मसौदे की अधिसूचना जारी कर दी। सरकार को उम्मीद है कि ये योजना मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करेगी। इन एसी बसों में सीसीटीवी कैमरे और ‘पैनिक बटन’ जैसे सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इन बसों में सीट बुक करने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ‘प्रीमियम’ बस सेवा शुरू करने संबंधी योजना को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास भेजा गया था।

दिल्ली सरकार को उप-राज्यपाल से मिली मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद इस योजना को सुझाव के लिए जनता से साझा किया जाएगा। सरकार ने बताया कि ‘दिल्ली मोटर व्हीकल्स लाइसेंसिंग ऑफ एग्रीगेटर (प्रीमियम बस) योजना, 2023’ के मसौदे की अधिसूचना सार्वजनिक रूप से जारी कर दी गयी है।

कितना होगा प्रीमियम बसों का किराया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अधिसूचना में पक्षकारों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गयी हैं। केजरीवाल ने कहा था कि इन बसों का किराया, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के किराये की तुलना में ज्यादा होगा। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रीमियम बसों में यात्रा करने के लिए लोगों को कितने रुपये खर्च करने होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की प्रीमियम बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का कोई प्रावधान नहीं होगा, इनमें सफर करने के लिए महिलाओं को टिकट खरीदनी पड़ेगी।

डीटीसी समेत क्लस्टर बसों में फ्री में सफर करती हैं महिलाएं

बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी समेत क्लस्टर बसों में भी महिलाओं के लिए यात्रा फ्री कर रखी है। हालांकि, फ्री यात्रा के लिए भी महिलाओं को इन बसों में गुलाबी रंग की टिकट लेनी होती है।

भाषा इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited