Senior Citizen Free Treatment: दिल्ली में किन बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, यहां जानें सबकुछ

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले ही दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाने की बात कही थी। अब हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर दिल्ली में वरिष्ठ नागिरकों को मुफ्त इलाज की बात कही है। मुफ्त इलाज का लाभ किन्हें और कैसे मिलेगा इस बारे में यहां जानकारी दी जा रही है।

दिल्ली में किन बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज

Delhi Senior Citizen Free Treatment: दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक, अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा कर इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दिए जाने की जानकारी भी दी थी। वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संजीवनी योजना चलाई जाएगी। इस योजना के तहत किन लोगों को लाभ मिलेगा और कैसे वरिष्ठ नागरिक मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं, आइये जानते हैं।

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ देश की राजधानी में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को ही मिलेगा। इस योजना के तहत पात्रता संबंधित कोई खास नियम और दिशा-निर्देश तय नहीं किये गए हैं। इसका मतलब ये है कि देश की राजधानी में मौजूद 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इलाज की उपरी लिमिट को लेकर भी कोई नियम तय नहीं किये गए हैं।

End Of Feed