Senior Citizen Free Treatment: दिल्ली में किन बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, यहां जानें सबकुछ
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले ही दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाने की बात कही थी। अब हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर दिल्ली में वरिष्ठ नागिरकों को मुफ्त इलाज की बात कही है। मुफ्त इलाज का लाभ किन्हें और कैसे मिलेगा इस बारे में यहां जानकारी दी जा रही है।
दिल्ली में किन बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
Delhi Senior Citizen Free Treatment: दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक, अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा कर इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दिए जाने की जानकारी भी दी थी। वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संजीवनी योजना चलाई जाएगी। इस योजना के तहत किन लोगों को लाभ मिलेगा और कैसे वरिष्ठ नागरिक मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं, आइये जानते हैं।
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ देश की राजधानी में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को ही मिलेगा। इस योजना के तहत पात्रता संबंधित कोई खास नियम और दिशा-निर्देश तय नहीं किये गए हैं। इसका मतलब ये है कि देश की राजधानी में मौजूद 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इलाज की उपरी लिमिट को लेकर भी कोई नियम तय नहीं किये गए हैं।
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योजना से संबंधित जानकारी देते हुए यह भी बताया कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू हो जाएंगे। उपलब्ध जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें एक कार्ड देंगे। दिल्ली में अगले महीने चुनाव होने हैं जिसके बाद कार्ड के आधार पर वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा पायेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited