Dhaniya Gardening: गमले में नहीं बोतल में घर पर ही उगाएं धनिया, जान लें उगाने का सही तरीका
Dhaniya Gardening: धनिया का इस्तेमाल हर कोई अपने घर की किचन में करता है। धनिया के पत्ते खराब सब्जी में भी अपना शानदार स्वाद भर देते हैं। चाहे दाल हो या सब्जी हर किसी में बारीक कटी हुई धनिया का बखूबी प्रयोग किया जाता है। आइए जानते हैं घर पर ही आसानी से धनिया कैसे उगा सकते हैं। क्या हैं इसको उगाने का टिप्स। यहां पढ़ें सारी जानकारी।
Dhaniya Gardening
Dhaniya Gardening: भारतीय लोग खाने -पीने के बहुत शैकीन होते हैं। उनके घर की किचन में एक से एक मसाले देखने को मिल जाते हैं। धनिया का इस्तेमाल हर कोई अपने घर की किचन में करता है। धनिया बेस्वाद खाने में भी स्वाद भर देता है। इसका इस्तेमाल सब्जी, दाल से लेकर नॉनवेज खाने में भी किया जाता है। धनिया की चटनी तो खाने की शान होती है। पर कभी- कभी हम धनिया का प्रयोग खाने में नहीं कर पाते हैं क्योंकि हर समय घर में धनिया जरूरी हो ऐसा नहीं हो पाता है। आइए ऐसे में हम आपको कुछ आसान से ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिनका प्रयोग कर के आप घर पर ही आसानी से धनिया उगा सकते हैं और जब चाहे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें धनिया उगाने का टिप्स।
खाली बोतल में धनिया कैसे उगाएं- धनिये के बीजों को एक कप में डालिये और पानी में भिगो दीजिए। फिर प्लास्टिक की बोतल के आगे का हिस्सा काट दें। यह एक कंटेनर की तरह दिखेगा।
- कृपया ध्यान दें कि प्लास्टिक की बोतल कम से कम एक लीटर की होनी चाहिएऔर कंकड़ रखने के बाद धनिये के बीज उगने के लिए काफी जगह होनी चाहिए।
- आपको कंकड़ को बोतल के बीच में रखना होगा। यह ध्यान रखें कि धनिये की बोतल को अच्छी धूप मिले।
- आपके धनिया के पौधों को पर्याप्त धूप मिले।
- सबसे पहले बोतल के बाकी हिस्से में थोड़ा पानी डालें और फिर जो बीज आपने बचाए थे उन्हें पानी में मिला दें। सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बीज भिगोया हुआ हो।
- यदि आप बीजों को पानी में रखेंगे तो वे बेहतर अंकुरित होंगे। इसके बाद आप बीज को पानी की बोतल में रख दें।
- करीब 10 से 15 दिन में धनिया उगना शुरू हो जाएगा।
- यदि कुछ महीनों के बाद बोतल में धनिया बढ़ने के लिए कोई जगह नहीं बची है, तो बोतल को साफ करें और पानी बदल दें या दूसरी बोतल का उपयोग करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited