Salaries: CTC और इन-हैंड सैलरी में क्या होता है फर्क, जानें कैसे कैलकुलेट होती है आपकी कमाई
भारत में सेवा क्षेत्र बहुत ही बड़ा है और शहरी इलाकों में मौजूद अधिकतर आबादी सेवा क्षेत्र में ही काम करती है। सेवा क्षेत्र में काम करने वाले अधिकतर लोगों को मासिक रूप से कमाई मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी सैलरी में कौन सी कटौतियां की जाती हैं और आपकी इन-हैंड सैलरी और CTC सैलरी क्या होती है? आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
CTC और इन-हैंड सैलरी में क्या होता है फर्क, जानें कैसे कैलकुलेट होती है आपकी कमाई
Salaries: भारत में एग्रीकल्चर के बाद अगर कोई क्षेत्र है जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है तो वह सेवा क्षेत्र है। सेवा क्षेत्र में मौजूद अधिकतर लोगों को मासिक रूप से कमाई प्राप्त होती है। लेकिन बहुत से लोग अपनी मासिक कमाई और सालाना कमाई के बीच अंतर को नहीं जानते हैं। सैलरी के संबंध में आपने अक्सर CTC और इन हैंड सैलरी या फिर ग्रॉस पे और नेट पे जैसे शब्द सुने ही होंगे। लेकिन आखिर इन शब्दों के मतलब क्या हैं? CTC और इन हैंड सैलरी में क्या अंतर होता है? आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे और साथ ही आपको सैलरी कैलकुलेशन भी समझायेंगे।
ग्रॉस पे Vs नेट पे (Gross Pay Vs Net Pay)
CTC को ग्रॉस पे और मासिक कमाई को नेट पे भी कहा जाता है। CTC या ग्रॉस पे आपकी सालाना कमाई होती है जिसमें से टैक्स और अन्य प्रकार की कटौतियां (PF, ग्रेच्युटी आदि) नहीं की गई होतीं। CTC में कंपनी द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी शामिल होती हैं। CTC में से ही PF, ग्रेच्युटी और टैक्स काट लेने के बाद जो सैलरी आपको हर महीने दी जाती है उसे आपकी नेट सैलरी कहा जाता है। अब आपको CTC और इन-हैंड सैलरी में मौजूद अंतर पता है। आइये अब आपको बताते हैं कि आपकी सैलरी कैसे कैलकुलेट होती है?
यह भी पढ़ें: Nissan Magnite Facelift में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जान लीजिये कब हो रही है लॉन्च
ऐसे कैलकुलेट करें अपनी सैलरी
अपनी इन हैंड सैलरी कैलकुलेट करने के लिए आपको सबसे पहले यह पता करना होगा कि आपकी सैलरी में से कौन सी कटौतियां होती हैं और आपको कौन से भत्ते मिलते हैं? उदाहरण के लिए आमतौर पर की जाने वाली कटौतियों में टैक्स, PF और ग्रेच्युटी शामिल हैं। दूसरी तरफ कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में HRA, DA और सालाना बोनस भी शामिल होते हैं। अपनी सैलरी में से होने वाली टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स की कटौती, बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा PF के रूप में और ग्रेच्युटी निकाल लें। इसके बाद मासिक रूप में मिलने वाले HRA, DA और अन्य भत्तों को अपनी बेसिक सैलरी में जोड़ लें। इसके कैलकुलेशन के बाद आपके सामने जो रकम आएगी वही आपकी नेट सैलरी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Housing Scheme: घर खरीदने पर महिलाओं को मिलेगी 2 लाख रु तक की अतिरिक्त छूट, यहां जानें पूरा मामला
Postpaid Vs prepaid Sim: पोस्टपेड या प्रीपेड, आपके लिए कौन-सा सिम खरीदना है बेहतर
बंपर कमाई करवाएगी ये सरकारी योजना, सिर्फ ब्याज से कमा लेंगे 12 लाख रुपये, यहां समझें पूरा गणित
क्या है बीमा सुगम प्रोजेक्ट, ऑनलाइन एक ही जगह मिलेंगी सभी इंश्योरेंस पॉलिसियां, ऐसे मिलेगा फायदा
Phonepe लाया महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस प्लान, 59 रुपये में मिलेंगे फायदे ही फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited