सेविंग्स और करंट अकाउंट में क्या है फर्क? किस अकाउंट में मिलता है ज्यादा फायदा

हम में से ज्यादातर लोग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल सेविंग्स के लिए ही करते हैं। बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो करंट अकाउंट का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन क्या आपको दोनों के बीच का फर्क पता है? आइये आपको बताते हैं कि दोनों अकाउंट्स में क्या फर्क होता है और किस अकाउंट में आपको क्या फायदा मिलता है।

सेविंग्स बनाम करंट अकाउंट, किसमें मिलता है ज्यादा फायदा

Difference Between Savings Account And Current Account: बैंक अकाउंट होना अब एक काफी आम बात है और ज्यादातर लोगों के पास सेविंग्स बैंक अकाउंट होते हैं। वहीं कुछ लोगों के पास करंट बैंक अकाउंट भी होता है। क्या आपको इन दोनों अकाउंटों के बीच मौजूद फर्क पता है? अक्सर लोगों को बैंक अकाउंट का मतलब बैंक का सेविंग्स अकाउंट ही पता होता है और उन्हें करंट अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं होती। मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि ऐसे लोग जो सेविंग्स करना चाहते हैं उनके लिए बैंक सेविंग्स अकाउंट ठीक रहता है। दूसरी तरफ कंपनियों और कारोबारों को करंट अकाउंट से ही ट्रांजेक्शन करनी चाहिए, जैसा कि भारत के केंद्रीय बैंक RBI का निर्देश है।

सेविंग्स बनाम करंट अकाउंट:सेविंग्स बैंक अकाउंट और करंट बैंक अकाउंट के बीच मौजूद जरूरी फर्क इस प्रकार से है:

पहला फर्क: सेविंग्स बैंक अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें ट्रांजेक्शन्स की संख्या सीमित होती है। जबकि एक करंट अकाउंट में रोजाना के आधार पर ट्रांजेक्शन्स की जा सकती है।

दूसरा फर्क: अब सवाल उठता है कि आखिर सेविंग्स अकाउंट किसके लिए ज्यादा बेहतर हैं और करंट अकाउंट किसके लिए बेहतर हो सकते हैं। आपको बता दें कि मासिक इनकम प्राप्त करने वाले लोगों और सेविंग्स के लिए पैसा जमा करने वाले लोगों के लिए सेविंग्स बैंक अकाउंट बेहतर रहता है जबकि व्यापारियों, कारोबारियों और ऐसे लोगों के लिए, जिन्हें बार-बार अपने पैसों को एक्सेस करने की जरूरत पड़ती है उनके लिए करंट बैंक अकाउंट बेहतर रहता है।

End Of Feed