Mutual Funds: स्मॉल कैप, लार्ज कैप और मिडकैप फंड में क्या है अंतर, कहां मिल रहा कितना रिटर्न

पिछले कुछ समय के दौरान म्यूचुअल फंड्स लोगों के लिए महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में सामने आए हैं। म्यूचुअल फंड्स इन्वेस्टमेंट के लिए विभिन्न ऑप्शंस भी प्रदान करते हैं। अक्सर म्यूचुअल फंड्स की बात होने पर लोग इसकी सब कैटिगरी को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से आप इक्विटी फंड्स, डेट फंड्स, मनी मार्केट फंड्स, हाइब्रिड फंड्स, ग्रोथ फंड्स, इनकम फंड्स और टैक्स सेविंग फंड्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। आज हम विभिन्न प्रकार के इक्विटी फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mutual Funds

लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप फंड्स में क्या है अंतर

Mutual Funds: पिछले कुछ समय में म्यूचुअल फंड्स लोगों के लिए एक काफी अहम इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में सामने आए हैं। लेकिन जब भी बात म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की होती है तो विविध ऑप्शंस की वजह से अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से आप इक्विटी फंड्स, मनी मार्केट फंड्स, इनकम फंड्स और टैक्स सेविंग फंड्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स उन फंड्स को कहा जाता है जो शेयर मार्केट से लिंक्ड होते हैं। मार्केट में वृद्धि होने पर इक्विटी फंड्स अपने इन्वेस्टर्स को रिटर्न प्रदान करते हैं। जब भी बात इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की होती है तो अक्सर स्मॉल कैप, मिडकैप और लार्ज कैप फंड्स की भी बात होती है। आइए आपको बताते हैं की स्मॉल कैप, मिडकैप और लार्ज कैप फंड्स में क्या अंतर है और वर्तमान में कौन से फंड्स कितना रिटर्न दे रहे हैं।

स्मॉल कैप, मिडकैप और लार्ज कैप फंड्सइक्विटी म्यूचुअल फंड्स को मार्केट कैपिटल के आधार पर विभाजित किया गया है। स्टॉक मार्केट में ट्रेड की जाने वाली किसी भी कंपनी की कुल वैल्यू को ही उसकी मार्केट कैपिटल कहा जाता है। मार्केट कैपिटल के अनुसार ही में कंपनियों को रैंक किया जाता है और इस रैंक के आधार पर ही फंड्स को लार्ज कैप, मिड कैप या फिर स्मॉल कैप फंड कहा जाता है। शेयर मार्केट में 1 से 100 रैंक वाली कंपनियों को लार्ज कैप कहा जाता है। 101 से 250 रैंक के बीच वाली कंपनियों को मिड कैप और 250 से नीचे रैंक वाली सभी कंपनियों को स्मॉल कैप कहा जाता है। लार्ज कैप फंड्स में निवेशकों की कुल इन्वेस्टमेंट का 80% हिस्सा कंपनियों की इक्विटी में इन्वेस्ट किया जाता है। जबकि मिड कैप फंड और स्मॉल कैप फंड में निवेशकों की कुल इन्वेस्टमेंट का 65% हिस्सा ही कंपनियों की इक्विटी में इन्वेस्ट किया जाता है। अधिक मार्केट कैपिटल की वजह से लार्ज कैप कंपनियों के शहरों में उतार-चढ़ाव कम देखने को मिलता है और इसीलिए अन्य दोनों विकल्पों के मुकाबले लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। दूसरी तरफ स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट किए गए पैसों पर अन्य दोनों विकल्पों के मुकाबले रिस्क ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें: EV वालों को गूगल का तोहफा, अब आसानी से मिलेगा चार्जिंग स्टेशन

कहां मिल रहा है कितना रिटर्नरिटर्न की बात करें तो ET मनी के अनुसार 2024 में देश में मौजूद स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने 30% से 65% सालाना रिटर्न दिए हैं। वही स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स द्वारा दिया गया सालाना औसत रिटर्न लगभग 30% है। दूसरी तरफ देश में मौजूद मिड कैप म्यूचुअल फंड्स ने सालाना औसतन 26% रिटर्न दिया है। इस वक्त विभिन्न मिड कैप म्यूचुअल फंड्स सालाना 25% से 40% तक का रिटर्न प्रदान कर रहे हैं। लार्ज कैप फंड्स को ब्लूचिप फंड्स भी कहा जाता है। पिछले 1 साल के दौरान देश में मौजूद विभिन्न ब्लू चिप फंड्स ने 27 से 45% सालाना रिटर्न प्रदान किए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited