e-rupee के जरिए ग्राहक खरीद सकेंगे सामान, बिना इंटरनेट इस तरह से कर सकेंगे इस्तेमाल

Digital Rupee: रिटेल डिजिटल रूपी यानी ई रूपी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है। ई रूपी के लिए जहां बैंक खातों की जरूरत नहीं होगी। वहीं, इसके जरिए ग्राहक सामान भी खरीद सकते हैं। जानिए कैसे करेगा काम।

E Rupee

मुख्य बातें
  • डिजिटल करेंसी यानी ई रूपी रिटेल लॉन्च हो गया है।
  • ई रूपी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेगुलेट करेगा।
  • ई रूपी के जरिए ग्राहक सामान भी खरीद सकते हैं।
Digital Rupee : एक दिसंबर 2022 से रिटेल डिजिटल रुपी यानी ई-रुपी लॉन्च कर दिया गया है। इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी नाम दिया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ चुनिंदा बैंक एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक, आईडीएफसी बैंक को चुना गया है। ई रूपी को चार शहरों - मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल ग्राहक सामान खरीदने में भी कर सकते हैं। इसे केंद्रीय बैंक आरबीआई रेगुलेट करेगा।
ई रूपी को केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई रेगुलेट करेगा। ये एक लीगल टेंडर करेंसी होगी, जिसका कोई स्वरूप नहीं होगा। ई रूपी को रखने के लिए आपको बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक बैंक की तरफ से उपलब्ध ऐप्स, स्टोर्ड डिजिटल वॉलेट के जरिए ई-रुपए से लेनदेन कर सकेंगे। डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से ग्राहक सामान भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसे आप अपने मोबाइल वॉलेट में रख सकते हैं। यही नहीं ई रूपी को करेंसी नोट में भी आसानी से बदल सकते हैं।
ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित
End Of Feed