6 और एयरपोर्ट पर शुरू होगा DigiYatra सिस्टम, एक ऐप से मिलेंगी कई सुविधाएं
DigiYatra System On 6 Major Airports: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह सिस्टम कोच्चि, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी और अहमदाबाद के हवाई अड्डों पर चालू हो जाएगा। यह सुविधा पहली बार 1 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर शुरू की गई थी।
6 प्रमुख हवाई अड्डों पर शुरू होगा डिजीयात्रा सिस्टम
- 6 और एयरपोर्ट पर लागू होगा डिजियात्रा सिस्टम
- कोच्चि, मुंबई, लखनऊ और जयपुर होगा लागू
- गुवाहाटी और अहमदाबाद में भी होगी शुरुआत
DigiYatra System On 6 Major Airports: डिजीयात्रा सिस्टम (DigiYatra System) देश भर के छह और प्रमुख हवाई अड्डों (AirPort) पर शुरू करने की तैयारी चल रही है। यह सिस्टम यात्रियों को सुरक्षा जांच से लेकर विमान में चढ़ने तक की प्रॉसेस को शामिल करते हुए एक आसान और पेपरलेस एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) या एआई (AI) का फायदा उठाता है।
किन एयरपोर्ट्स पर होगी शुरू
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह सिस्टम कोच्चि, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी और अहमदाबाद के हवाई अड्डों पर चालू हो जाएगा। यह सुविधा पहली बार 1 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर शुरू की गई थी।
इसके बाद इसे विजयवाड़ा, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में शुरू किया गया। नये छह हवाई अड्डों के साथ, ऐसे एयरपोर्ट्स की संख्या 13 हो जाएगी।
एफिशिएंट पैसेज
डिजीयात्रा यात्रियों को एयरपोर्ट के चेकपॉइंट्स से तेजी से गुजरने में सक्षम बनाती है। इस प्रॉसेस को एक मोबाइल एप्लिकेशन के मदद से सुविधाजनक बनाया गया है। आप अपने फोन नंबर का उपयोग करके इस ऐप को इंस्टॉल और रजिस्टर कर सकते हैं।
बोर्डिंग पास इंटीग्रेशन
यात्रा से पहले, यात्री अपने बोर्डिंग पास को डिजीयात्रा ऐप में स्कैन कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी डिटेल हवाई अड्डे पर उपलब्ध है। सरकार का दावा है कि कोई भी पर्सनली आईडेंटिफिएबल डेटा रजिस्टर सिस्टम में स्टोर नहीं किया जाता है।
डेटा हैंडलिंग
यात्री के फोन पर एन्क्रिप्टेड जानकारी डिपार्चर एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा एसेसमेंट सिस्टम्स और यात्री के डिवाइस के बीच 'सिक्योरली कम्युनिकेट' होती है। सरकार का दावा है कि यात्री के डिपार्चर के 24 घंटों के भीतर यह डेटा हवाई अड्डे के सिस्टम से हटा दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited