6 और एयरपोर्ट पर शुरू होगा DigiYatra सिस्टम, एक ऐप से मिलेंगी कई सुविधाएं

DigiYatra System On 6 Major Airports: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह सिस्टम कोच्चि, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी और अहमदाबाद के हवाई अड्डों पर चालू हो जाएगा। यह सुविधा पहली बार 1 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर शुरू की गई थी।

6 प्रमुख हवाई अड्डों पर शुरू होगा डिजीयात्रा सिस्टम

मुख्य बातें
  • 6 और एयरपोर्ट पर लागू होगा डिजियात्रा सिस्टम
  • कोच्चि, मुंबई, लखनऊ और जयपुर होगा लागू
  • गुवाहाटी और अहमदाबाद में भी होगी शुरुआत

DigiYatra System On 6 Major Airports: डिजीयात्रा सिस्टम (DigiYatra System) देश भर के छह और प्रमुख हवाई अड्डों (AirPort) पर शुरू करने की तैयारी चल रही है। यह सिस्टम यात्रियों को सुरक्षा जांच से लेकर विमान में चढ़ने तक की प्रॉसेस को शामिल करते हुए एक आसान और पेपरलेस एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) या एआई (AI) का फायदा उठाता है।

किन एयरपोर्ट्स पर होगी शुरू

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह सिस्टम कोच्चि, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी और अहमदाबाद के हवाई अड्डों पर चालू हो जाएगा। यह सुविधा पहली बार 1 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर शुरू की गई थी।

इसके बाद इसे विजयवाड़ा, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में शुरू किया गया। नये छह हवाई अड्डों के साथ, ऐसे एयरपोर्ट्स की संख्या 13 हो जाएगी।

End Of Feed