UP-Bihar और Rajasthan समेत इन शहरों में किस दिन पड़ रही है Diwali 2022? जानिए, सही तारीख

Diwali 2022 Date Kab Hai in Uttar Pradesh, Rajasthan, Bihar, Punjab, Maharashtra: दिवाली या दीपावली रोशनी का त्यौहार है। प्रभु श्री राम के भक्तों के मुताबिक, इसी दिन अयोध्या के राजा राम लंका के राजा रावण का वध कर के लौटे थे और उनकी अयोध्या वापसी की खुशी में यह जश्न मनाया जाता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Diwali 2022 Date Kab Hai in Uttar Pradesh, Rajasthan, Bihar, Punjab, Maharashtra: दिवाली/दीपावली को लेकर लोगों में इस बार बड़ा भ्रम है। कई लोग इसे सोमवार (24 अक्टूबर, 2022) को बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) को मान रहे हैं। हालांकि, इन तारीखों के बीच आम आदमी उलझन में हैं कि असल में यह पर्व किस दिन है और उसे यह किस दिन मनाना चाहिए? आपके इसी सवाल का जवाब हम देने जा रहे हैं कि दीपावली सही में उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और महाराष्ट्र में किस दिन पड़ रही है।

संबंधित खबरें

तिथियों के आधार पर बात करें तो चाहे यूपी (UP) हो या राजस्थान (Rajasthan), बिहार (Bihar) हो या पंजाब (Punjab) और महाराष्ट्र (Maharashtra) हो या दिल्ली (Delhi)...इन सभी जगह (पांच सूबे और एक केंद्र शासित प्रदेश) में दिवाली और उसके इर्दगिर्द मनाए जाने वाले त्यौहार इस क्रम में मनेंगे। यह है शेड्यूलः

संबंधित खबरें
End Of Feed