Diwali Holidays 2022: निपटा लें वक्त पर काम! लगभग 'पूरे हफ्ते' बैंक बंदी; लिस्ट में देखें कहां, कब छुट्टी

Diwali Holidays 2022, Diwali Bank Holidays and School Holidays 2022 Full List: त्यौहार के शुरू होने पर लगातार चार दिन बैंक की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये अवकाश अलग-अलग सूबों और बैंकों के हिसाब से रहेंगे। पर मुकम्मल तौर पर देखें तो लगातार चार दिन बैंकों में जाकर आप अपना काम नहीं करा पाएंगे। ऐसे में इस शेड्यूल को देख समझ कर ही अपने वित्तीय कामों को प्लान करें और फिर उसी हिसाब से निपटाएं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Diwali Holidays 2022, Diwali Bank Holidays and School Holidays 2022 Full List: दिवाली (Diwali) के दौरान देश जब देश त्यौहार के रंग में रंगा और डूबा रहता है, तब लोग पूजा की पवित्रता, अपनों के साथ मिठाइयों और मस्ती के साथ पटाखों के धमाकों के आसपास आनंद ले रहे होते हैं। देश भर के हिस्सों में इस दौरान छुट्टी भी रहती है। फिर चाहे वह बैंक से जुड़ा अवकाश हो, सरकारी ऑफिस से संबंधित हो या स्कूल से जुड़ा हुआ। हम आपको बताने जा रहे हैं दिवाली के इर्द-गिर्द पड़ने वाले बैंक और स्कूल संबंधी अवकाश के बारे में ताकि आपको ऐन मौके पर समस्या न हो:

संबंधित खबरें

When is Dhanteras, Diwali, Govardhan Puja and Bhai Dooj?

संबंधित खबरें

23 अक्टूबर, 2022 (रविवार) को धनतेरस

संबंधित खबरें
End Of Feed