Diwali Holidays 2022: निपटा लें वक्त पर काम! लगभग 'पूरे हफ्ते' बैंक बंदी; लिस्ट में देखें कहां, कब छुट्टी
Diwali Holidays 2022, Diwali Bank Holidays and School Holidays 2022 Full List: त्यौहार के शुरू होने पर लगातार चार दिन बैंक की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये अवकाश अलग-अलग सूबों और बैंकों के हिसाब से रहेंगे। पर मुकम्मल तौर पर देखें तो लगातार चार दिन बैंकों में जाकर आप अपना काम नहीं करा पाएंगे। ऐसे में इस शेड्यूल को देख समझ कर ही अपने वित्तीय कामों को प्लान करें और फिर उसी हिसाब से निपटाएं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
When is Dhanteras, Diwali,
23 अक्टूबर, 2022 (रविवार) को धनतेरस
24 अक्टूबर, 2022 (सोमवार) को छोटी दिवाली+दिवाली
26 अक्टूबर, 2022 (बुधवार) को गोवर्धन पूजा +भाई दूज
दिवाली और इसके आस-पास जुड़े त्यौहारों के दौरान कहां किस दिन बैंक खुलेगा और नहीं? हम इस उलझन से आपको उबारने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बैंक हॉलिडे (RBI Bank Holidays 2022) संबंधी सूची साझा कर रहे हैं, ताकि आप किसी भी तरह के भ्रम में न रहें। यह है पूरी लिस्टः
bank holidays
bank holidays 2
rbi october holidays
Diwali School Holidays 2022
इस त्यौहारी सीजन में स्कूल संबंधी छुट्टियों की बात करें तो हर साल स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए पर्व के मद्देनजर अवकाश घोषित किए जाते हैं। ये छुट्टियां तकरीबन छह दिन की रहती हैं। धनतेरस के साथ रोशनी के त्यौहार के मौसम का आगाज माना जाता है। ऐसे में 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक यह छुट्टियां रह सकती हैं। हालांकि, अलग-अलग राज्यों और शहरों में स्कूलों के हिसाब से ये छुट्टियां अलग भी हो सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited