Mutual Funds: 1-2 नहीं पूरे 6 तरह की होती है SIP, जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

Mutual Funds SIP: पिछले कुछ सालों के दौरान SIP, एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में लोगों के सामने आया है। कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले उस ऑप्शन से संबंधित महत्त्वपूर्ण चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप भी हाल-फिलहाल में SIP में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिये कि SIP कितने प्रकार की होती हैं और आपके लिए कौन सा ऑप्शन सही रहेगा।

1-2 नहीं पूरे 6 तरह की होती है SIP

Mutual Funds SIP: पिछले कुछ सालों के दौरान SIP एक महत्त्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में लोगों के सामने आया है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर इन्वेस्ट कर रहे हैं। अगर आप भी हाल-फिलहाल में SIP में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको विभिन्न प्रकार की SIPs और उनके फायदों के बारे में जान लेना चाहिए। कहीं भी पैसे इन्वेस्ट करने से पहले उस ऑप्शन के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। आज हम यहां आपको विभिन्न प्रकार की SIPs और उनके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। किसी भी SIP के प्रकार के बारे में समझकर आप यह जान सकते हैं कि आपके लिए ज्यादा फायदेमंद कौन सा ऑप्शन साबित होगा।

रेगुलर SIP

यह SIP का सबसे प्रचलित और आम प्रकार है। इस तरह की SIP में आप हर महीने एक निश्चित रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप अपनी सहूलियत के अनुसार मासिक, तिमाही या छमाही के आधार पर भी इस तरह के प्लान के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस तरह की SIP में निवेश करने की रकम, तारीख और प्लान की अवधि जैसे फैक्टर्स पहले से ही तय होते हैं और इसीलिए यह आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।

टॉप अप/स्टेप-अप SIP

टॉप अप या स्टेप-अप SIP ऐसी SIP को कहा जाता है जिसमें एक निश्चित समय के बाद इन्वेस्टर अपने निवेश को बढ़ा सकता है। मान लीजिये कि हर साल आपकी कमाई बढ़ रही है और बढ़ा हुआ हिस्सा आप SIP में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, ऐसे में यह ऑप्शन आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। आप अपनी निवेश की रकम में 5%, 10% या अपनी इच्छानुसार कितनी भी प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।

End Of Feed