गलत अकाउंट में हो जाए पेमेंट तो घबरायें नहीं, 1800-120-1740 नंबर पर करें शिकायत तो वापस मिल जाएंगे पैसे
Online Payment Rule: यूपीआई डिजिटल पेमेंट के आने से भारत में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड बढ़ गया है। लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन को अपना रहे हैं।
गलती से पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में चले जाए तो घबराएं नहीं।
Online Payment Rule: यूपीआई डिजिटल पेमेंट के आने से भारत में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड बढ़ गया है। लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन को अपना रहे हैं। साल दर साल डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। इससे आसानी से बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। कई बार पैसे फंस जाते हैं या गलती से फोन पे व गुगल पे में गलत मोबाइल नंबर डालने से किसी अनजान व्यक्ति के पास पैसे चले जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो घबराएं नहीं, उन पैसों को वापस लाया जा सकता है।
इस तरह होगा रिफंडअगर गूगल फोन पे, फोन पे, पेटीएम यूपीआई से गलती से पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में चले जाए तो घबराएं नहीं। सबसे पहले कस्टमर केयर पर कॉल करें और ट्रांजेक्शन डिटेल बताकर कंप्लेन दर्ज करें। इसके अलावा अपने बैंक में भी इसकी जानकारी दें। सीकर एसबीआई बैंक कैशियर आनन्दी लाल आलोरिया ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक गलत पेमेंट होने पर इसकी शिकायत करने के 48 घंटे के भीतर पैसा वापस हासिल किया जा सकता है। इसके लिए कस्टमेर केयर में 3 दिन के अंदर कंप्लेन की जानी चाहिए।
नेट बैंकिंग से गलत पेमेंट होने पर ये करें
यूपीआई या नेट बैंकिंग से गलत बैंक अकाउंट पेमेंट हो जाने पर सबसे पहले 1800-120-1740 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें। इसके बाद अपने बैंक में जानकारी दें। अगर बैंक मदद करने से इनकार करे तो इसकी शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट bankingombudsman.rbi.org.in पर करें।
इसके अलावा ट्रांजेक्शन का मैसेज फोन से डिलीट न करें क्योंकि इसमें पीपीबीएल नंबर होता है जो कंप्लेन के समय जरूरी होता है। इसके अलावा नेशनल पेमेंट कॉर्पेोरेशन की वेबसाइट पर भी गलत पेमेंट की शिकायत कर सकते हैं। यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनाई गई संस्था है जो UPI सेवा देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited