Driving Licencse Rules: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट, आरटीओ के चक्कर काटने से मिलेगी राहत

Rules for Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ की लंबी-लंबी लाइन में लगना आम है। इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना भी लाइसेंस की प्रक्रिया को जटिल बना देते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं। इसके लिए आपको आरटीओ में जाकर टेस्ट नहीं देना होगा।

Driving License

मुख्य बातें
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लागू हुए नए नियम।
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा ड्राइविंग टेस्ट।

New Rules for Driving License: भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना सबसे चुनौतीपूर्ण काम में से एक हैं। इसे बनाने के लिए कई बार ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना पड़ता है। अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव आया है। आप ड्राइविंग लाइसेंस बना रहे हैं तो आपको आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे। यही नहीं आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग से कोई भी टेस्ट नहीं देना होगा। दरअसल लागू हुए नए नियमों ने जनता को काफी राहत दी है।

संबंधित खबरें

केंद्रीय सड़क, राजमर्ग और परिवहन मंत्रालय द्वारा लागू नए नियमों के मुताबिक ड्राइविंग परमिट के लिए आप ड्राइविंग स्कूल जा सकते हैं। ड्राइविंग स्कूल में आप अपना नाम दर्ज करवाएं। स्कूल में दाखिला लेकर ड्राइविंग सीख सकते हैं। इसके बाद आपको परीक्षा के आधार पर ड्राइविंग स्कूल से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को परमिट पेपर के साथ रखना होगा। आपको किसी भी तरह के ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना नहीं होगा। आपको ड्राइविंग परमिट मिल जाएगा। इससे न सिर्फ आपका वक्त बचेगा, साथ ही लंबी लंबी लाइन में खड़े होने की तकलीफ भी बेहद कम होगा।

संबंधित खबरें

फॉलो करें ये प्रक्रिया

संबंधित खबरें
End Of Feed