Driving Licencse Rules: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट, आरटीओ के चक्कर काटने से मिलेगी राहत
Rules for Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ की लंबी-लंबी लाइन में लगना आम है। इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना भी लाइसेंस की प्रक्रिया को जटिल बना देते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं। इसके लिए आपको आरटीओ में जाकर टेस्ट नहीं देना होगा।
Driving License
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लागू हुए नए नियम।
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा ड्राइविंग टेस्ट।
New Rules for
केंद्रीय सड़क, राजमर्ग और परिवहन मंत्रालय द्वारा लागू नए नियमों के मुताबिक ड्राइविंग परमिट के लिए आप ड्राइविंग स्कूल जा सकते हैं। ड्राइविंग स्कूल में आप अपना नाम दर्ज करवाएं। स्कूल में दाखिला लेकर ड्राइविंग सीख सकते हैं। इसके बाद आपको परीक्षा के आधार पर ड्राइविंग स्कूल से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को परमिट पेपर के साथ रखना होगा। आपको किसी भी तरह के ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना नहीं होगा। आपको ड्राइविंग परमिट मिल जाएगा। इससे न सिर्फ आपका वक्त बचेगा, साथ ही लंबी लंबी लाइन में खड़े होने की तकलीफ भी बेहद कम होगा।
फॉलो करें ये प्रक्रिया
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लेनी होगी।
- ध्यान रहे कि ड्राइविंग स्कूल की वैधता पांच साल से अधिक होनी चाहिए।
- ड्राइविंग स्कूल द्वारा आयोजित की गई परीक्षा को पास करना होगा। यहां से आपको सर्टिफिकेट मिलेगा।
- सर्टिफिकेट के आधार पर आरटीओ के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited