दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, शेयर मार्केट और बैंकों में भी कई दिन नहीं होगा काम, जानें कब नहीं बिकेगी शराब
ड्राई डे अक्सर धार्मिक त्योहारों, राष्ट्रीय छुट्टियों और चुनाव के दिनों के दौरान होते हैं। सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने और संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्राई डे लागू किए जाते हैं। इसके अलावा दिसंबर के महीने में छुट्टियों की भरमार है। इसके अलावा शेयर मार्केट भी दिसंबर के महीने में कुल 9 दिन बंद रहेगा।
wine shop, Dry Day,
भारत में ड्राई डे के दिन अल्कोहल ड्रिंक्स की बिक्री प्रतिंबधित होती है। ड्राई डे अक्सर धार्मिक त्योहारों, राष्ट्रीय छुट्टियों और चुनाव के दिनों के दौरान होते हैं। सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने और संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्राई डे लागू किए जाते हैं। दिसंबर इस साल यानी 2023 का आखिरी महीना है और इस महीने में भी ड्राई डे है। मतलब यह कि इस दिन आपके शहर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा दिसंबर के महीने में छुट्टियों की भरमार है। देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक दिसंबर में कुल 18 दिन बंद रहेंगे।शराब की बिक्री प्रतिबंधित
दिसंबर में 25 तारीख को राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में ड्राई डे की वजह से शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इस दिन क्रिसमस डे है, जिसे ईसा मसीह के जन्म दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। ड्रा दिनों से शराब की खपत में कमी आती है, संभावित रूप से शराब से संबंधित घटनाओं में कमी आती है और सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है। ड्राई डे पर शराब की दुकानों और बार के रेवेन्यू प्रभावित हो सकते हैं।लिस्टेड छुट्टियांबैंक की छुट्टियोंमें पांच रविवार के साथ-साथ दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। हालाँकि दिसंबर में लिस्टेड छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के आधार पर क्षेत्रीय छुट्टियों के अनुसार अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती हैं। मगर क्रिसमस जैसे राष्ट्रीय अवकाश पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। लिस्टेड बैंक छुट्टियों के अलावा, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 6 दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी आह्वान किया है, जिसका विभिन्न बैंकों पर अलग-अलग तारीखों पर असर पड़ेगा।
कब-कब होगी छुट्टियां
- 1 दिसंबर 2023 : राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस (अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड)
- 3 दिसंबर 2023 : रविवार
- 4 दिसंबर 2023: सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)
- 9 दिसंबर 2023 : शनिवार
- 10 दिसंबर 2023 : रविवार
- 12 दिसंबर 2023 : पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा (मेघालय)
- 13 दिसंबर 2023 : लासूंग/नामसूंग (सिक्किम)
- 14 दिसंबर 2023 : लासूंग/नामसूंग (सिक्किम)
- 17 दिसंबर 2023 : रविवार
- 18 दिसंबर 2023 : यू सोसो थाम (मेघालय) की डेथ एनिवर्सरी
- 19 दिसंबर 2023 : गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
- 23 दिसंबर 2023 : शनिवार
- 24 दिसंबर 2023 : रविवार
- 25 दिसंबर 2023 : क्रिसमस (भारत भर में)
- 26 दिसंबर 2023 : क्रिसमस (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
- 27 दिसंबर 2023 : क्रिसमस (नागालैंड)
- 30 दिसंबर 2023 : यू किआंग नांगबाह (मेघालय)
- 31 दिसंबर 2023 : रविवार
शेयर मार्केट बंद
इसके अलावा शेयर मार्केट भी दिसंबर के महीने में कुल 9 दिन बंद रहेगा। सप्ताह के हर शनिवार और रविवार को ट्रेडिंग नहीं होती है। इसलिए कुल आठ दिन बाजार में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के दिन मार्केट बंद रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited