बन जाता है डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस, अगर खो गया है तो ऐसे बनवा लीजिए
Duplicate Driving License: अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप आसानी से इसका डुप्लिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अलग-अलग राज्यों में डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रोसेस अलग-अलग है।
driving liceanse
Duplicate Driving License: देश में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानून जुर्म है। अगर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप पकड़े जाते हैं, तो आपका चालान कट सकता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है। इस स्थिति में भी आप बिना लाइसेंस ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो फाइन देना होगा। अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप आसानी से इसका डुप्लिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
राज्य के अनुसार अलग-अलग प्रोसेस
अलग-अलग राज्यों में डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रोसेस अलग-अलग है। मान लीजिए कि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो गया है। ऐसे में आपको डुप्लिकेट के लिए अप्लाई करने के लिए आपको फॉर्म-2 (LLD) में आवेदन, लाइसेन्स की फोटोकॉपी, FIR की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एज प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें आवेदन- आपको उत्तर प्रदेश की सारथी परिवहन की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां 'ऑनलाइन सर्विस' के ऑप्शन को चुनें। फिर 'ड्राइविंग लाइसेन्स रिलेटेड सर्विसेज' को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद 'उत्तर प्रदेश' राज्य को सलेक्ट करें।
- इसके बाद 'ड्राइविंग लाइसेन्स' के पेज पर जाएं और 'सर्विसेज ऑन डीएल (रिनूअल/डुप्लिकेट/एईडीएल/आईडीपी/अदर) पर क्लिक करें।
- फिर 'कन्टिन्यू' पर क्लिक करें और ड्राइविंग लाइसेन्स का नंबर और अपनी बर्थडेट डाल भरें।
- इसके बाद मिलने वाली डीएल डिटेल्स से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को चुन लें और कन्टिन्यू पर क्लिक करें।
बताना होगा कारण
इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम और RTO चुनना होगा। फिर ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स को कन्फर्म करें और 'इशू ऑफ डुप्लिकेट डीएल' को चुनें। इतना करने के बाद आपको बताना होगा कि आप डीएल के लिए क्यों अप्लाई करना चाहते हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म और पेमेंट के बाद स्लीप को डाउनलोड कर लें। इन दोनों डॉक्यूमेंट को लेकर आपको RTO दफ्तर जाना होगा। इसे वहां जमा करने के कुछ दिनों के बाद आपका डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited