5 अप्रैल से पहले कर लिया PPF का ये काम, तो कमा सकते हैं ज्यादा इंटरेस्ट

PPF अकाउंट में इन्वेस्ट करने पर आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है जिसकी बदौलत आप बेहद आसानी से लंबे समय तक इसमें इन्वेस्ट कर अच्छा-खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर साल 5 अप्रैल से पहले PPF अकाउंट में इन्वेस्ट कर आप ज्यादा इंटरेस्ट कैसे कमा सकते हैं। यह ऑप्शन विशेष रूप से उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो एकमुश्त पैसा जमा कर सकते हैं।

PPF Interest Rate

5 अप्रैल से पहले कर लिया PPF का ये काम

PPF Interest Rate: अगर आप भी लंबी अवधी तक इन्वेस्टमेंट कर एक बड़ा फंड इकट्ठा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। PPF अकाउंट में इन्वेस्ट करने पर आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है जिसकी बदौलत आप बेहद आसानी से लंबे समय तक इसमें इन्वेस्ट कर अच्छा-खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर साल 5 अप्रैल से पहले PPF अकाउंट में इन्वेस्ट कर आप ज्यादा इंटरेस्ट कैसे कमा सकते हैं।

PPF में कितना मिल रहा इंटरेस्ट

फिलहाल PPF अकाउंट में इन्वेस्ट किये गए पैसे पर 7.1% सालाना जितना इंटरेस्ट मिलता है। लेकिन अगर आप 5 अप्रैल 2025 से पहले PPF अकाउंट में पैसे जमा करते हैं तो आप ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑप्शन विशेष रूप से उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो एकमुश्त पैसा जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि PPF योजना में आप 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष जितनी रकम जमा करवा सकते हैं। यह रकम आप मासिक किस्तों के तौर पर या फिर एकमुश्त जमा करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

ऐसे कमा सकते हैं ज्यादा इंटरेस्ट

अगर आप 1.5 लाख रुपये तक एकमुश्त 5 अप्रैल से पहले जमा करवाते हैं तो आप ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं। योजना की गाइडलाइन्स के अनुसार ब्याज का कैलकुलेशन किसी भी महीने की 5 तारीख से उस महीने की अंतिम तारीख तक PPF अकाउंट में मौजूद कुल पैसों पर किया जाता है। इस तरह अगर आप हर साल 5 अप्रैल से पहले ही PPF अकाउंट में एकमुश्त 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो आप सालाना 10,650 रुपये जितना ब्याज कमा सकते हैं। अगर आप 5 अप्रैल तक पैसे जमा नहीं करवाते हैं तो आपको अप्रैल के अलावा 11 महीने का ही ब्याज मिलेगा और आप सालाना 9762 रुपये जितना ब्याज ही कमा पाएंगे।

बचेगा टैक्स

अगर आप हर साल 1 अप्रैल से 5 अप्रैल से बीच एकमुश्त पैसा PPF अकाउंट में इन्वेस्ट करते हैं तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद आपके पास लगभग 40,68,209 रुपये इकट्ठा हो जायेंगे। वहीं अगर आप इस तरह पैसे इन्वेस्ट नहीं करते हैं और सामान्य रूप से हर साल के अंत में एकमुश्त पैसा जमा करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपके पास 37,98,515 रुपये ही इकट्ठा हो पायेंगे। वहीं अगर आप किस्तों के माध्यम से साल भर इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 15 साल के बाद 39,44,599 रुपये का फंड मिलेगा। आपको बता दें कि PPF में इन्वेस्ट किये गए पैसे से कमाए गए इंटरेस्ट पर किसी प्रकार के टैक्स की कटौती नहीं होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited