Earthquake जैसे हालात के लिए ऐसे तैयार रखें इमरजेंसी किट, मुसीबत के समय आएगी काम
How to create an emergency kit for Earthquake: मंगलवार रात दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों मेंभूकंप के झटके महसूस किए गए। जरूरी है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से करके रखी जाए। आइये जानते हैं कि भूकंप जैसी आपदा के लिए इमरजेंसी किट कैसे तैयार करें।
How to create an emergency kit for Earthquake: मंगलवार रात दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों मेंभूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, रात करीब सवा 10 बजे भूकंप के झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। बीते दिनों कई ऐसे मौके आए जब लोगों ने भूकंप के झटके झेले। भूकंप की अधिक तीव्रता तबाही मचा सकती है। इसलिए जरूरी है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से करके रखी जाए। आज हम आपको बताने वाले हैं कि भूकंप जैसी आपदा के लिए इमरजेंसी किट कैसे बनाकर रखें। इस इमरजेंसी किट में कौन कौन से जरूरी सामना होने चाहिए।
भूकंप के लिए तैयार करें इमरजेंसी किट
पानी
इमरजेंसी किट में एक पानी की बोतल हमेशा रखें। पैकेज्ड बोतल का पानी लंबे समय तक खराब नहीं होता है। ऐसे में पैकेज्ड बोतल पानी इमरजेंसी किट में सुरक्षित कर लें।
खाने का सामान
इमरजेंसी किट में खाने का सामना जरूर रखें। ऐसे फूड आइटम्स जो लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं, उन्हें किट में रख लें। ड्राई फ्रूट्स लंबे समय तक ठीक बने रहते हैं। ऐसे में आप ड्राई फ्रूट्स को स्टोर कर सकते हैं।
फर्स्ट एड किट
भूकंप जैसी आपदा को ध्यान में रखकर इमरजेंसी किट बना रहे हैं तो फर्स्ट एड किट भी तैयार करें। इस किट में बैंडेज, एंटीसेप्टिक, ग्लोव्स, कुछ दवाई, डेटॉल, पट्टी आदि रख लें। इस किट में साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और ब्रश भी होना जरूरी है।
टॉर्च और सीटी
इमरजेंसी किट में बैटरी वाली टॉर्च और सीटी का होना भी जरूरी है। इसके अलावा एक कंबल और कुछ गर्म कपड़े भी इस किट में रख लें। इसके साथ ही एक छोटी इमरजेंसी लाइट भी इस किट में शामिल कर लें।
कैश
इमरजेंसी किट में कैश, जरूरी दस्तावेज, कम्यूनिकेशन डिवाइस जैसे फोन और पॉवरबैंक आदि रख लें। आपदा के समय संपर्क स्थापित करने में ये चीजें मदद करेंगी। इसी के साथ एक चाकू, ओपनर, माचिस, पॉलिथिन आदि भी रख लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited