Earthquake जैसे हालात के लिए ऐसे तैयार रखें इमरजेंसी किट, मुसीबत के समय आएगी काम

How to create an emergency kit for Earthquake: मंगलवार रात दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों मेंभूकंप के झटके महसूस किए गए। जरूरी है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से करके रखी जाए। आइये जानते हैं कि भूकंप जैसी आपदा के लिए इमरजेंसी किट कैसे तैयार करें।

How to create an emergency kit for Earthquake: मंगलवार रात दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों मेंभूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, रात करीब सवा 10 बजे भूकंप के झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। बीते दिनों कई ऐसे मौके आए जब लोगों ने भूकंप के झटके झेले। भूकंप की अधिक तीव्रता तबाही मचा सकती है। इसलिए जरूरी है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से करके रखी जाए। आज हम आपको बताने वाले हैं कि भूकंप जैसी आपदा के लिए इमरजेंसी किट कैसे बनाकर रखें। इस इमरजेंसी किट में कौन कौन से जरूरी सामना होने चाहिए।

भूकंप के लिए तैयार करें इमरजेंसी किट

पानी

इमरजेंसी किट में एक पानी की बोतल हमेशा रखें। पैकेज्ड बोतल का पानी लंबे समय तक खराब नहीं होता है। ऐसे में पैकेज्ड बोतल पानी इमरजेंसी किट में सुरक्षित कर लें।

खाने का सामान

इमरजेंसी किट में खाने का सामना जरूर रखें। ऐसे फूड आइटम्स जो लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं, उन्हें किट में रख लें। ड्राई फ्रूट्स लंबे समय तक ठीक बने रहते हैं। ऐसे में आप ड्राई फ्रूट्स को स्टोर कर सकते हैं।

End Of Feed