ATM Deposit Limit: बिना बैंक गए आसानी से जमा कर सकते हैं पैसे, जानें किस बैंक की कितनी है लिमिट

ज्यादातर लोग अभी भी अपने बैंक अकाउंट में कैश जमा करने के लिए बैंक की शाखा यानी ब्रांच ही जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना बैंक ब्रांच गए या फिर लाइन में लगे बिना भी पैसे जमा करवा सकते हैं? इसके लिए आपको अपने पास स्थित उस ATM में जाना होगा जहां डिपॉजिट मशीन लगी हो। आज हम आपको विभिन्न बैंकों की ATM डिपॉजिट लिमिट के बारे में बताने जा रहे हैं।

बिना बैंक गए आसानी से जमा कर सकते हैं पैसे, जानें किस बैंक की कितनी है लिमिट

ATM Deposit Limit: आजकल बिना बैंक अकाउंट के जीवन जीना बेहद मुश्किल है। पैसे निकालने हों, कहीं दूर से पैसे मंगवाने हों या फिर निवेश करने के लिए पैसों को कहीं सुरक्षित रखना हो, बैंक अकाउंट इन सभी उद्देश्यों को पूरा करता है। तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ती इस दुनिया में लोग अभी भी बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक की शाखा या ब्रांच में ही जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अब आप बिना ब्रांच जाकर लाइन में लगे भी अपने बैंक खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन (ADWM) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप इस मशीन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि विभिन्न बैंकों की ADWM मशीन का इस्तेमाल कर आप एक दिन में कितने पैसे जमा करवा सकते हैं।

कैसे करवा सकते हैं पैसे जमा?
ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन (ADWM), ATM मशीन ही होती है और इससे आप न सिर्फ पैसे निकाल सकते हैं बल्कि अपने खाते में पैसे जमा भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे अपने आस-पास मौजूद ATM में जाना होगा और वहां जाने के बाद आपको अपना ATM कार्ड मशीन में डालना होगा। इसके बाद आपसे अगर PIN मांगा जाए तो ATM पिन डालें वरना डिपॉजिट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद ATM पिन दर्ज करें। इसके बाद आपको अकाउंट का प्रकार (चालू खाता या बचत खाता) चुनना है और फिर जमा की जाने वाली रकम दर्ज करनी है।
End Of Feed