Sahara India ED Raid: सहारा इंडिया के ठिकाने पर ED की छापेमारी, लखनऊ ऑफिस में एक्शन में अधिकारी, कर्मचारियों के मोबाइल जब्त

Sahara India ED Raid: ईडी के अधिकारी ऑफिस में दस्तावेजों को खंगालने में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोलकाता की चिटफंड कंपनी में कथित तौर पर हुए घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल केंद्र सरकार ने पैसे वापसी को लेकर बड़ा कदम बढ़ाते हुए रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था।

Sahara India ED Raid

Sahara India ED Raid

मुख्य बातें
  • चिटफंड कंपनी में हुए घोटाले से जुड़ा है मामला
  • ईडी की टीम ने सील कर दिया है ऑफिस
  • कर्मचारियों के मोबाईल फोन जब्त

ED Raid लखनऊ में सहारा इंडिया के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी हो रही है। ईडी की कोलकाता यूनिट की ओर से छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में ईडी लखनऊ यूनिट के कई अफसर भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोलकाता की चिटफंड कंपनी में कथित तौर पर हुए घोटाले से जुड़ा है। लखनऊ के कपूरथला स्थित सहारा के हेड ऑफिस में छापेमारी की जा रही है। इस दौरान ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों के मोबाईल फोन को ईडी के अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं।

ईडी ने सील किया ऑफिस

कहा जा रहा है कि ईडी की टीम ने ऑफिस को सील कर दिया है और किसी को भी ऑफिस में आने या ऑफिस से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। ईडी के अधिकारी ऑफिस में दस्तावेजों को खंगालने में जुट गए हैं। बता दें कि सहारा इंडिया में देश के लाखों लोगों के पैसे अब भी फंसे हुए हैं। वो अपने पैसे की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल केंद्र सरकार ने पैसे वापसी को लेकर बड़ा कदम बढ़ाते हुए रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था।

कितने लोगों को वापस मिला पैसा

इस साल फरवरी के महीने में सरकार की ओर से बताया गया था कि सहारा समूह की सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं को 258.47 करोड़ रुपए रिफंड किए गए। 31 जनवरी तक सहारा समूह की सहकारी समितियों के 2.77 लाख जमाकर्ताओं को 258.47 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। हालांकि सहकारिता मंत्री अमित शाह के लिखित जवाब में कहा था कि आवेदनों का राज्यवार वितरण उपलब्ध नहीं है। पोर्टल जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इसमें कहा गया है कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को उचित पहचान और जमा का प्रमाण जमा करने पर पारदर्शी तरीके से प्रोसेस्ड किया जा रहा है।

चार सहकारी समितियां

18 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार ने चार सहकारी समितियों - सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में छोटे निवेशकों के लिए सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (CRCS) पोर्टल - mocrefund.crcs.gov.in लॉन्च किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited