Bank Holiday On EID: ईद के लिए किस दिन बंद रहेंगे बैंक.. 21, 22 या 23 अप्रैल, जानिए पूरी डिटेल्स

Is there Bank Holiday Tomorrow: ईद का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा, त्योहार की तारीख को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में चांद दिखने के आधार पर 22 या 23 अप्रैल को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में बैंक की छुट्टी को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

bank holiday, eid, bank holiday tomorrow, eid bank holiday

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिन ईद की छुट्टी रहेगी

मुख्य बातें
  • ईद के मौके पर किस दिन, किस शहर में बंद रहेंगे बैंक
  • ईद के लिए अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिन रहेगी छुट्टी
  • कुछ शहरों में 21 अप्रैल तो कुछ शहरों में 22 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक

is there Bank Holiday Tomorrow: ईद (EID) के त्योहार के साथ एक महीने से चल रहे रमजान के पवित्र महीना संपन्न हो जाएगा। हालांकि, भारत में ईद की तारीख को लेकर अभी भी काफी कन्फ्यूजन चल रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। अगर 22 अप्रैल को ईद नहीं मनाई जाती है तो फिर 23 अप्रैल को त्योहार मनाया जाएगा, ईद की तारीख चांद के दीदार पर निर्भर करेगी। ऐसे में देश का आम आदमी ये जानना चाह रहा है कि ईद के मौके पर देश के बैंक किस दिन बंद रहेंगे।

21 अप्रैल या 22 अप्रैल, किस दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शेयर की गई बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार देश के ज्यादातर शहरों में 22 अप्रैल को ईद की छुट्टी रहेगी। हालांकि, कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां 21 अप्रैल को ईद की छुट्टी रहेगी। जबकि कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां 21 और 22 दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे।

अगरतला, जम्मू, कोच्चि समेत इन शहरों में 21 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक के अनुसार जिन शहरों में 21 अप्रैल को ईद की छुट्टी रहेगी उनमें अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुअनंतपुरम हैं। जिन शहरों में 22 अप्रैल को ईद की छुट्टी रहेगी उनमें बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और श्रीनगर शामिल हैं।

इन शहरों में 21 और 22 अप्रैल, दोनों दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

इनके अलावा जिन शहरों में 21 और 22 अप्रैल दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे उनमें जम्मू और कश्मीर शामिल हैं। बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक नया साल शुरू होने से पहले ही देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों की छुट्टियां तय कर देता है। देश के सभी बैंक त्योहारों के अलावा प्रत्येक रविवार के साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited