Electric Bed Warmer: रूम हीटर की जरूरत नहीं, ये बेडशीट गर्म कर देगी बिस्तर, जानें इलेक्ट्रिक बेड वार्मर की कीमत

Electric Bed Warmer: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और लोगों के घरों में हीटर और गीजर निकलने शुरू हो गए हैं। जैसे जैसे सर्दी में इजाफा होगा, वैसे ही रूम हीटर की डिमांड होती है। इस बार रूम हीटर की जगह एक बेडशीट आई है जो आपको बेड पर ही गर्माहट का अहसास देगी।

Electric Bed Warmer: रूम हीटर की जरूरत नहीं, ये बेडशीट गर्म कर देगी बिस्तर, जानें इलेक्ट्रिक बेड वार्मर की कीमत

Electric Bed Warmer how to house: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और लोगों के घरों में हीटर और गीजर निकलने शुरू हो गए हैं। जैसे जैसे सर्दी में इजाफा होगा, वैसे ही रूम हीटर की डिमांड होती है। लोगों ने सर्दी से बचने की तैयारी शुरू कर दी है। सर्दी से बचाव की एक्सेसरीज की शॉपिंग लोगों ने शुरू कर दी है। इस बार रूम हीटर की जगह एक बेडशीट आई है जो आपको बेड पर ही गर्माहट का अहसास देगी। यह वॉर्मर Amazon या दूसरे कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध है और आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।

कैसे काम करती है इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर (Electric Bed Warmer function)

इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर एक तरह की बेडशीट है जो बिछाई जाती है और इसे ऑन कर दिया जाता है। यह इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर पूरे बेड को गर्म करती है और धीरे धीरे गर्माहट का अहसास देती है। जरूरत के हिसाब से आप सिंगल या डबल बेड बेडशीट हीटर ऑर्डर कर सकते हैं। इन बेडशीट्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है।

इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर की कीमत (Electric Bed Warmer price)

सिंगल या डबल बेड बेडशीट हीटर की कीमत अलग अलग है। अमेजॉन पर इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है। कई दूसरी ईकॉमर्स साइट्स पर कीमतें अलग अलग हैं। आप खरीदने से पहले रेटिंग जरूर चेक कर लें और लोगों के रिव्यूज पर नजर मार लें।

ये है खासियत (Electric Bed Warmer features)

इस बेडशीट में कई तरह के कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। आप अपनी पसदं के हिसाब से रंग चुन सकते हैं। इस बेडशीट में तीन हीटिंग लेवल हैं और यह 12 घंटे के ऑटो ऑफ के साथ आती है। इसमें एक अटैच्ड कंट्रोलर दिया गया है। वजन की बात करें तो इसमें 900 ग्राम वजन है। इसके इस्तेमाल में कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इसे बेड के ऊपर बिछाएं, किसी दूसरे कंबल के ऊपर ना बिछाएं। बच्चों को इस पर अकेला ना रहने दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited