Electricity Bill Fraud: बिजली बिल के नाम पर लोगों को ठग रहे जालसाज, ऐसे मैसेज से रहें सावधान
Electricity Bill Fraud: बिजली उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है कि एक फर्जी मैसेज घूम रहा है, जिसमें बिजली मंत्रालय के लेटरहेड पर एक विशेष फोन नंबर लिखा गया है। इन दिनों जालसाज बिजली के नाम पर लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनकी पर्सनल डिटेल्स मांगने की कोशिश कर रहे हैं।
Electricity bill fraud
Electricity Bill Fraud: डिजिटल के इस दौर में हमारी लाइफ बेहद ही आसान हो गई है। हम स्मार्टफोन पर बस कुछ क्लिक में ही पैसे ट्रांसफर से लेकर, बिजली और पानी बिल भरने समेत तमाम काम निपटा सकते हैं। लेकिन डिजिटल के इस दौर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों जालसाज बिजली के नाम पर लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनकी पर्सनल डिटेल्स मांगने की कोशिश कर रहे हैं।
मैसेज में क्या लिखा है
बिजली उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है कि एक फर्जी मैसेज घूम रहा है, जिसमें बिजली मंत्रालय के लेटरहेड पर एक विशेष फोन नंबर लिखा गया है। इस लेटरहेड पर लिखा गया है कि बिजली यूजर्स को एक निश्चित समय तक बिजली बिल का भुगतान करना है। वरना उनकी बिजली काट दी जाएगी। लेकिन यह बिल्कुल फर्जी है और अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे, तो कई तरह की गलतियां लेटरहेड पर लिखे मैसेज में दिख जाएगा। सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर लोगों ने इस फर्जी मैसेज को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
पीआईबी फैक्ट
पीआईबी फैक्ट चेक ने फर्जी नोटिस को चिह्नित किया है। पीआईबी फैक्ट चेक विभाग ने कहा कि बिजली मंत्रालय ने उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है कि अगर उन्होंने अपना बिल अपडेट नहीं किया तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। पीआईबी फैक्ट चेक विभाग ने कहा कि अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें।
हमेशा रहें सतर्क
सभी बैंक और सरकारी एजेंसियां लोगों को अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी से भी शेयर करने से मना करती हैं। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। आमौतर ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक होता है, जिसपर क्लिक करते ही आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती है। अगर आप अपनी डिटेल्स देते हैं, तो इसका गलत तरीके से इस्तेमाल होना का खतरा है। इसलिए सतर्क रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited