मानसून में बढ़ जाता है करंट लगने का खतरा, लापरवाही पड़ सकती है भारी, सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स

How To Save From Current In Monsoon: अपने घर की दीवारों और छत को चेक करें कि कहीं उनमें दरारें तो नहीं हैं जहाँ से पानी रिस सकता है। इस समस्या को तुरंत ठीक करें और दीवारों को वाटरप्रूफ कोटिंग से सील करें। दरअसल पानी का रिसाव बिजली के तारों से मिलकर करंट फैला सकता है।

How To Save From Current In Monsoon

मानसून में करेंट से कैसे बचें

मुख्य बातें
  • मानसून में करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है
  • कुछ टिप्स फॉलो करके आप सेफ रह सकते हैं
  • खुले तारों से हर जगह बचना जरूरी है
How To Save From Current In Monsoon: देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। इससे दिल्ली जैसे महानगरों में भी सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। इस जमे हुए पानी में बिजली के तार भी दिख जाते हैं, जिनसे करंट लगने के कारण दिल्ली में दो मौते भी हुई हैं। एक महिला ने पानी भरे रास्ते को पार करने के लिए बिजली का खंभा छू लिया, जिससे उसे करंट लगा। मानसून के दौरान अकसर घर में भी जगह-जगह करंट फैल जाता है। बिजली से होने वाले ऐसे हादसों से सेफ्टी के लिए आपको घर और बाहर दोनों जगह कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए, जिनकी जानकारी हम आपको आगे देंगे।

घर के लिए टिप्स

दीवारों और छत को वाटरप्रूफ करें

अपने घर की दीवारों और छत को चेक करें कि कहीं उनमें दरारें तो नहीं हैं जहाँ से पानी रिस सकता है। इस समस्या को तुरंत ठीक करें और दीवारों को वाटरप्रूफ कोटिंग से सील करें। दरअसल पानी का रिसाव बिजली के तारों से मिलकर करंट फैला सकता है।

खुले तारों को हटाएं

अपने घर में बिजली के तारों को चेक कराने के लिए एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाएं और सुनिश्चित करें कि कोई खुला तार तो नहीं है। तार, स्विच बोर्ड और डोरबेल कभी भी पानी के कॉन्टैक्ट में न आएं।

और क्या करें

  • घर में बिजली के नए स्विच लगवाएं। पुराने स्विच पानी से हल्के संपर्क में आते ही करंट को फैला सकते हैं।
  • बिजली का कोई भी काम होने पर इलेक्ट्रीशियन की मदद लें
  • गीले हाथों से बिजली के उपकरण न चलाएं

घर से बाहर इन टिप्स को करें फॉलो

  • बिजली के खंभों को सहारे के तौर पर इस्तेमाल न करें
  • जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की कोशिश करें
  • बिजली के खंभों के किनारे कार और बाइक पार्क करने से बचें
  • गिरे हुए खंभों और बिजली लाइनों से बचें
  • बिजली के खंभों के पास धातु से बनी सीढ़ी आदि का उपयोग करने से बचें
बारिश और बिजली दोनों ही महत्वपूर्ण हैं लेकिन अगर इनका मैनेजमेंट ठीक से न किया जाए तो ये खतरनाक हो सकते हैं। यदि कोई खंभा या बिजली का तार गिरा हुआ मिले तो नगर निगम या संबंधित अथॉरिटी को सूचित करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited