मानसून में बढ़ जाता है करंट लगने का खतरा, लापरवाही पड़ सकती है भारी, सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स

How To Save From Current In Monsoon: अपने घर की दीवारों और छत को चेक करें कि कहीं उनमें दरारें तो नहीं हैं जहाँ से पानी रिस सकता है। इस समस्या को तुरंत ठीक करें और दीवारों को वाटरप्रूफ कोटिंग से सील करें। दरअसल पानी का रिसाव बिजली के तारों से मिलकर करंट फैला सकता है।

मानसून में करेंट से कैसे बचें

मुख्य बातें
  • मानसून में करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है
  • कुछ टिप्स फॉलो करके आप सेफ रह सकते हैं
  • खुले तारों से हर जगह बचना जरूरी है
How To Save From Current In Monsoon: देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। इससे दिल्ली जैसे महानगरों में भी सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। इस जमे हुए पानी में बिजली के तार भी दिख जाते हैं, जिनसे करंट लगने के कारण दिल्ली में दो मौते भी हुई हैं। एक महिला ने पानी भरे रास्ते को पार करने के लिए बिजली का खंभा छू लिया, जिससे उसे करंट लगा। मानसून के दौरान अकसर घर में भी जगह-जगह करंट फैल जाता है। बिजली से होने वाले ऐसे हादसों से सेफ्टी के लिए आपको घर और बाहर दोनों जगह कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए, जिनकी जानकारी हम आपको आगे देंगे।

घर के लिए टिप्स

दीवारों और छत को वाटरप्रूफ करें

अपने घर की दीवारों और छत को चेक करें कि कहीं उनमें दरारें तो नहीं हैं जहाँ से पानी रिस सकता है। इस समस्या को तुरंत ठीक करें और दीवारों को वाटरप्रूफ कोटिंग से सील करें। दरअसल पानी का रिसाव बिजली के तारों से मिलकर करंट फैला सकता है।

खुले तारों को हटाएं

अपने घर में बिजली के तारों को चेक कराने के लिए एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाएं और सुनिश्चित करें कि कोई खुला तार तो नहीं है। तार, स्विच बोर्ड और डोरबेल कभी भी पानी के कॉन्टैक्ट में न आएं।
End Of Feed