ये एयरलाइन रमजान में दे रही है विशेष सुविधा, जानिए किसे होगा फायदा?

रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन्स में से एक एमिरेट्स एयरलाइन ने एक विशेष सुविधा की शुरुआत की है। अब आप दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद लाउन्ज में अरबी पकवानों का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही फर्स्ट-क्लास और बिजनेस क्लास से यात्रा करने वाले यात्रियों को रमजान के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया मेनू भी प्रदान किया जाएगा।

ये एयरलाइन रमजान में दे रही है विशेष सुविधा, जानिए किसे मिलेगा फायदा

Ramadan 2024: रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस विशेष मौके को और खास बनाने के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन्स में से एक, एमिरेट्स एयरलाइन ने रमजान के महीने में विशेष सुविधा की शुरुआत की है। दुबई एयरपोर्ट पर मौजूद लाउन्ज में आप अरब के पारंपरिक व्यंजनों, मिठाइयों, खजूरों और कॉफी का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास से यात्रा कर रहे यात्रियों को रमजान के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया मेनू भी प्रदान किया जाएगा।

फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लासफर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास से यात्रा कर रहे यात्री दालों से बने सूप, चिकन कब्सा, मिक्स्ड ग्रिल अरेबियन तहिनी और रायते के साथ-साथ डेजर्ट का मजा भी ले पायेंगे। इसके साथ ही यात्रियों को विभिन्न तरीके की अरेबियन मिठाइयां और पेस्ट्रीज भी प्रदान की जायेगी। इतना ही नहीं, एमिरेट्स लाउन्ज में आपको प्रार्थना के लिए विशेष सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

End Of Feed