EPFO के हैं एक्टिव मेंबर, तो परिवार को मिल सकते हैं 7 लाख रु, मुश्किल में आएंगे काम

EPFO Free 7 Lakh Insurance: ईडीएलआई में कर्मचारी की अचानक मृत्यु के मामले में उसके नॉमिनी पर्सन को 7 लाख रुपये तक का डेथ बेनेफिट दिया जाता है। बता दें कि ईपीएस और ईपीएफ योजनाओं में कर्मचारियों को योगदान देना होता है, मगर ईडीएलआई योजना के लिए कर्मचारियों को कोई योगदान नहीं देना होता।

ईपीएफओ देता है फ्री 7 लाख का बीमा

मुख्य बातें
  • EPFO देता है 7 लाख रु का फ्री इंश्योरेंस
  • ईडीएलआई योजना के तहत मिलता है ये बीमा
  • कर्मचारी की अचानक मृत्यु के मामले में मिलता है ये लाभ

EPFO Free 7 Lakh Insurance: ईपीएफओ (EPFO) भारत सरकार के सीबीटी (केंद्रीय न्यासी बोर्ड) की सहायता के लिए बनाया गया एक वैधानिक निकाय है। इसकी शुरुआत 1952 में की गई थी। इसका असल काम भारत के कर्मचारियों को पेंशन, बीमा आदि की सुरक्षा प्रदान करना है। ईपीएफओ की तरफ से उन कर्मचारियों, जो इसके मेंबर हों, को 7 लाख रु का फ्री इंश्योरेंस भी दिया जाता है। ये इंश्योरेंस कैसे और किसे मिलता है, आगे जानिए।

तीन योजनाओं की करता है पेशकश

ईपीएफओ तीन योजनाएं ऑपरेट करता है, जिनमें ईपीएफ योजना, 1952, पेंशन योजना, 1995 (ईपीएस) और कर्मचारी जमा-लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) योजना शामिल है। इनमें ईडीएलआई योजना उन सभी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होती है, जो पीएफ में योगदान करते हैं।

किस योजना में मिलता है 7 लाख का बीमा

ईडीएलआई में कर्मचारी की अचानक मृत्यु के मामले में उसके नॉमिनी पर्सन को 7 लाख रुपये तक का डेथ बेनेफिट दिया जाता है। बता दें कि ईपीएस और ईपीएफ योजनाओं में कर्मचारियों को योगदान देना होता है, मगर ईडीएलआई योजना के लिए कर्मचारियों को कोई योगदान नहीं देना होता। इस योजना में केवल एम्प्लॉयर यानी आपकी कंपनी ही योगदान देती है।

End Of Feed