EPFO: पीएफ खाते से जुड़ी ये 11 चीजें अपडेट करना होगा आसान, 3 डॉक्यूमेंट से हो जाएगा काम

EPFO New Rules: नये एसओपी के तहत ईपीएफ सदस्य 11 प्रोफाइल संबंधित चीजें अपडेट कर सकेंगे। इनमें नाम, जन्म तिथि, लिंग, रिलेशनशिप, पिता का नाम, वैवाहिक स्टेटस, शामिल होने की तारीख, छोड़ने की तारीख, छोड़ने का कारण, आधार नंबर और राष्ट्रीयता शामिल हैं।

ईपीएफओ के नए नियम

मुख्य बातें
  • ईपीएफओ ने जारी किया नया सर्कुलर
  • 11 चीजें बदलना होगा आसान
  • केवल 2 या 3 डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे

EPFO New Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अकसर पीएफ खाते (PF Account) से जुड़े नियमों में बदलाव करता रहता है। ये बदलाव कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सदस्यों के हित में होते हैं। इसी कड़ी में ईपीएफ ने अब पीएफ खाते की डिटेल अपडेट करने की प्रॉसेस का स्टैंडर्डाइज्ड करने के लिए एक नया सर्कुलर जारी किया। नए सर्कुलर में ईपीएफ सदस्यों की डिटेल जैसे नाम, लिंग, जन्मतिथि आदि को सही या अपडेट करने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) शामिल है।

11 चीजों की अपडेट शामिल

नये एसओपी के तहत ईपीएफ सदस्य 11 प्रोफाइल संबंधित चीजें अपडेट कर सकेंगे। इनमें नाम, जन्म तिथि, लिंग, रिलेशनशिप, पिता का नाम, वैवाहिक स्टेटस, शामिल होने की तारीख, छोड़ने की तारीख, छोड़ने का कारण, आधार नंबर और राष्ट्रीयता शामिल हैं।

3 डॉक्यूमेंट से हो जाएगा काम

इन 11 चीजों को बड़े और छोटे बदलावों के रूप में बांटा गया है। ईपीएफ सदस्यों को छोटे बदलावों के लिए कम से कम दो दस्तावेज़ जमा करने होंगे, जबकि बड़े बदलावों के लिए कम से कम तीन दस्तावेज़ आवश्यक होंगे। इन प्रूफ में आपका आधार, पैन, वोटर कार्ड आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स शामिल हो सकते हैं।

End Of Feed