EPFO Higher Pension: इस तारीख तक बढ़ी हायर पेंशन की डेडलाइन, जानें- कब तक अपलोड कर सकते हैं सैलरी डिटेल्स
EPFO Higher Pension Deadline: इससे पहले हायर कंट्रीब्यूशन पर हायर पेंशन पेंशन का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों की सैलरी डिटेल्स अपलोड करने के लिए नियोक्ताओं को 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया गया था। मौजूदा कर्मचारियों से अधिक पेंशन का विकल्प चुनने संबंधी 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
EPFO Higher Pension
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नए साल में अपने लाखों सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत दी है। EPFO नियोक्ताओं के लिए अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों की सैलरी डिटेल्स अपने डेटाबेस में अपलोड करने की डेडलाइन को 31 मई तक बढ़ा दी है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी मंडल के चेयरमैन ने नियोक्ताओं के लिए संबंधित डिटेल्स अपलोड करने की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।
ऑनलाइन सुविधा
इससे पहले हायर कंट्रीब्यूशन पर हायर पेंशन पेंशन का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों की सैलरी डिटेल्स अपलोड करने के लिए नियोक्ताओं को 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया गया था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सभी ग्राहकों को हायर कंट्रीब्यूशन पर अधिक पेंशन के लिए विकल्प/संयुक्त विकल्प चुनने के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान की थी।
हायर पेंशन का ऑप्शन
उच्चतम न्यायालय के चार नवंबर, 2022 के आदेश के तहत ईपीएफओ ने पात्र पेंशनभोगियों/ ईपीएफओ सदस्यों को हायर पेंशन विकल्प की पेशकश की थी। ऑनलाइन आवेदन सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी जिसे दो बार विस्तार देते हुए 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
इस दौरान पेंशनभोगियों एवं मौजूदा कर्मचारियों से अधिक पेंशन का विकल्प चुनने संबंधी 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए। इसके बादे नियोक्ताओं को अपने इच्छुक कर्मचारियों का वेतन विवरण अपलोड करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। बाद में उसे 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
लाखों आवेदन पेंडिंग
EPFO के अनुसार, ऑप्शन और ज्वॉइंट ऑप्शन के वेरिफिकेशन के लिए लगभग 3.6 लाख से अधिक आवेदन अभी भी नियोक्ताओं के पास पेंडिंग हैं। डेडलाइन बढ़ने से नियोक्ताओं को इन कर्मचारियों के एप्लीकेशन को प्रोसेस करने का और समय मिल जाएगा। बता दें कि देशभर में EPFO के 6 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited