EPF खाते से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत ऐसे कराएं दर्ज, यहां जानिए सबसे आसान तरीका

EPFO Members can register complain on EPFiGMS Portal: अगर आप ईपीएफओ के सदस्य हैं और आपको अपने ईपीएफ खाते से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो आप EPFiGMS पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। EPFiGMS पर दर्ज होने वाली शिकायत का जल्द से जल्द समाधान किया जाता है।

EPFO मेंबर अपने खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत दर्ज करा सकता है

मुख्य बातें
  • EPFO मेंबर अपने खाते से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं
  • मेंबर EPFiGMS पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
  • EPFiGMS पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायत का तेजी से निपटान किया जाता है

EPFO Members can register complain on EPFiGMS Portal: भारत सरकार देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को EPFO के माध्यम से कई तरह की सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराती है। श्रम मंत्रालय के तहत काम करने वाला EPFO अपने मेंबरों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर ही कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है, जिससे आपको ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है।

EPFiGMS पोर्टल पर आसानी से दर्ज कराई जा सकती है शिकायत

अगर आपको अपने ईपीएफओ खाते से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप EPFO के आधिकारिक EPFiGMS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। EPFiGMS पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना बहुत ही आसान है। बताते चलें कि EPFiGMS पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाता है। यहां हम आपको EPFiGMS पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे।

पोर्टल पर कैसे दर्ज करें शिकायत, जानें पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ के EPFiGMS पोर्टल https://epfigms.gov.in/ पर जाना होगा
  • अब पोर्टल के ऊपर दिख रहे टैब में Register Grievance पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको नए पेज पर अपना Status ऑप्शन चुनना होगा
  • अब आपको अपना 12 अंकों का UAN नंबर डालकर सिक्यॉरिटी कोड भरना है और फिर Get Details पर क्लिक करना है
  • जहां आपको UAN डिटेल्स दिखाई दे रही हैं, वहां Get OTP पर क्लिक करें
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर Submit पर क्लिक कर दें
  • ओटीपी सब्मिट करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन मैसेज दिखेगा, आगे के प्रोसेस के लिए आपको OK पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, जेंडर, कॉन्टैक्ट, पिन कोड, राज्य की जानकारी देनी होगी
  • अब आपको Grievance Details के कॉलम में PF account number पर क्लिक करना है
  • यहां आपको Choose File और Attach बटन का प्रयोग करते हुए शिकायत के विवरण के साथ शिकायत का प्रकार चुनना होगा
  • अपनी शिकायत को मजबूत बनाने के लिए आप जरूरी फाइल या पेपर्स अटैच कर सकते हैं
  • शिकायत दर्ज करने और फाइल अटैच करने के बाद आपको ADD पर क्लिक करना है
  • शिकायत को Grievance Details में पोस्ट किया जाएगा। इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है
  • शिकायत दर्ज होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा
अगर आप EPFiGMS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने में असमर्थ हैं तो आप ईपीएफओ द्वारा शिकायतों के निपटान के लिए लगाए जाने वाले 'निधि आपके निकट' कैंप में जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन कैंपों में तत्काल प्रभाव से शिकायतों का समाधान किया जाता है।
End Of Feed