EPFO अब तक बदल चुका है पेंशन और PF खाते के ये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा हाल ही में पेंशन खाते से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव की जानकारी दी है। नए नियमों में बदलावों के तहत पेंशन निकालने, प्रोफाइल में बदलाव करने और अकाउंट ट्रांसफर करने से संबंधित नियमों में प्रमुख बदलाव किये गए हैं। यहां आपको नियमों में हुए बदलावों और इनसे आप पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताने जा रहे हैं।

EPFO अब तक बदल चुका है पेंशन और PF खाते के ये नियम

Employees Provident Fund Organisation: EPFO द्वारा PF खाते के साथ-साथ EPS अकाउंट यानी पेंशन खाते की देखरेख भी की जाती है। संगठन के सभी सदस्य कर्मचारियों को सुविधापूर्ण तरीके से उनकी पेंशन मिल सके इसके लिए अक्सर नियमों में जरूरी बदलाव किये जाते हैं। अब हाल ही में EPFO ने पेंशन खाते से जुड़े नियमों में बदलाव की जानकारी दी है। EPFO द्वारा जॉइंट डिक्लेरेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने, सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम को अपनाने, ऑनलाइन प्रोफाइल अपडेट करने के नियमों और PF अकाउंट के ट्रान्सफर से संबंधित आवश्यक बदलाव किये गए हैं।

देश में कहीं से भी निकालें पेंशन

1 जनवरी 2025 को EPFO द्वारा केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लागू किया जा चुका है। EPFO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में इस सिस्टम को अपनाया जा चुका है। CPPS के आने के बाद पेंशनर्स देश के किसी भी क्षेत्र में मौजूद बैंक और ब्रांच से पेंशन के पैसे निकाल सकते हैं। इस सिस्टम के लागू होने का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो रिटायरमेंट के बाद अपने गांव या क्षेत्र में लौट जाते हैं।

End Of Feed