EPFO खाते में कितने रुपये जमा हैं, इस मोबाइल ऐप से ऐसे चेक करें पासबुक
EPFO How to Check Passbook: भारत सरकार का श्रम मंत्रालय EPFO के माध्यम से देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रहा है। नौकरीपेशा लोगों को EPFO के जरिए प्रोविडेंट फंड के साथ-साथ इंश्योरेंस स्कीम और पेंशन स्कीम के भी फायदे मिलते हैं।
मोबाइल ऐप से चुटकियों में डाउनलोड हो जाएगी पासबुक
EPFO How to Check Passbook: भारत सरकार का श्रम मंत्रालय EPFO के माध्यम से देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रहा है। नौकरीपेशा लोगों को EPFO के जरिए प्रोविडेंट फंड के साथ-साथ इंश्योरेंस स्कीम और पेंशन स्कीम के भी फायदे मिलते हैं। बताते चलें कि ईपीएफओ खाते में जमा पैसों पर सरकार 8 प्रतिशत का ब्याज देती है, जो बैंकों की एफडी पर मिलने वाले ब्याज से भी ज्यादा है। ईपीएफओ के तहत नौकरी करने वाले लोगों के खाते में सैलरी का एक हिस्सा जमा किया जाता है। ईपीएफ खाते में जितना योगदान कर्मचारी का होता है, उतना ही योगदान उसकी कंपनी भी करती है।
ऑनलाइन ही पूरे हो जाते हैं ईपीएफओ से जुड़े काम
डिजिटल हो रहे भारत में ईपीएफओ से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं भी ऑनलाइन हो गई हैं। एक समय हुआ करता था जब लोगों को छोटे-मोटे काम के लिए भी ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब आप कहीं भी और कभी भी अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।
इस मोबाइल ऐप से चुटकियों में डाउनलोड हो जाएगी पासबुक
ईपीएफओ खाते की पासबुक चेक करने के लिए आपके पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। EPFO की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप Umang Mobile App से कुछ ही सेकेंड्स में अपना ईपीएफओ पासबुक चेक कर सकते हैं।
पासबुक चेक करने और डाउनोड करने का प्रोसेस
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में उमंग ऐप खोलना है।
- अब आपको सर्च बॉक्स में आकर EPFO लिखकर सर्च करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर ईपीएफओ से जुड़ी तमाम सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी।
- लिस्ट में थोड़ी नीचे आकर आपको View Passbook ऑप्शन दिखेगा।
- अब आपको View Passbook पर क्लिक करना है और अपना 12 अंकों का UAN नंबर डालना है।
- UAN नंबर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी डालने के बाद आपको अपनी Member ID डालनी होगी, जिसके बाद आप आसानी से पूरी पासबुक चेक करने के साथ-साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
सुनील चौरसिया author
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited