EPFO: पैसों की जरूरत पड़े तो आप भी ले सकते हैं एडवांस, Illness Advance के तहत मिलती हैं जबरदस्त सुविधाएं

EPFO अपने मेंबर्स को बीमारी की स्थिति में जरूरत पड़ने पर इलनेस एडवांस के रूप में आर्थिक मदद करता है। इलनेस एडवांस की सबसे अच्छी बात ये है कि मेंबर्स को इसे लौटाना भी नहीं पड़ता है।

EPFO Illness Advance: ईपीएफ मेंबर्स को मिलती हैं जबरदस्त सुविधाएं

मुख्य बातें
  • EPFO मेंबर्स को मिलती हैं कई सुविधाएं
  • इलनेस एडवांस के तहत मिलता है एडवांस पैसा
  • कुछ शर्तों को करना होता है पूरा

EPFO Illness Advance: ईपीएफओ एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसके तहत देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को सामाजिक सुरक्षा मिलती है। EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा के तहत कई तरह की सुविधाएं देता है, जिसकी मदद से ईपीएफ मेंबर्स को मुसीबत के समय आर्थिक मदद मिल जाती है। EPFO अपने सदस्यों को बीमारी की स्थिति में इलनेस एडवांस (Illness Advance) की भी सुविधा मुहैया कराता है। इस सुविधा के तहत, EPFO मेंबर्स बीमारी की स्थिति में जरूरत पड़ने पर इलनेस एडवांस प्राप्त कर सकते हैं।

इलनेस एडवांस क्लेम करने के लिए जरूरी शर्तें

इलनेस एडवांस क्लेम करने के लिए कुछ शर्तें होती हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही मेंबर्स को इलनेस एडवांस मिल पाता है। बताते चलें कि ईपीएफ मेंबर्स अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की बीमारी की स्थिति में इलनेस एडवांस क्लेम कर सकते हैं। इलनेस एडवांस की सबसे अच्छी बात ये है कि ये नॉन-रिफंडेबल होता है यानी इस रकम को वापस लौटाने की भी जरूरत नहीं होती है।

End Of Feed