EPFO: कंपनियों को राहत, अब PF का पैसा डिफॉल्ट करने पर कम लगेगा जुर्माना
EPFO: अब तक, दो महीने से कम की डिफॉल्ट अवधि के लिए जुर्माना का कैलकुलेशन 5 फीसदी प्रति वर्ष की दर से की जाती थी। वर्तमान में नियोक्ताओं को पिछले महीने के लिए हर महीने की 15 तारीख को या उससे पहले EPFO के साथ रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है और इससे अधिक देरी को डिफॉल्ट माना जाता है।
EPFO
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों को राहत दी है। नए नियम के तहत नियोक्ताओं या कंपनियों को राहत मिली है। अगर कोई कंपनी पीएफ, पेंशन और इंश्योरेंस का पैसा जमा करने में चूक जाती है, तो कई मामलों में उसे अब कम जुर्माना देना होगा। इस संबंध में श्रम मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, कर्मचारी पेंशन योजना (EPS), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना और ईपीएफओ के तहत कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) में प्रति माह अंशदान के बकाया का 1 फीसदी या प्रति वर्ष 12 फीसदी की दर से की जाएगी। अब तक सबसे अधिक शुल्क 25 फीसदी प्रति वर्ष था। नए प्रावधान नोटिफिकेशन की तिथि से प्रभावी होंगे।
फाइन में बदलाव
अब तक, दो महीने से कम की डिफॉल्ट अवधि के लिए जुर्माना का कैलकुलेशन 5 फीसदी प्रति वर्ष की दर से की जाती थी। दो महीने और उससे अधिक लेकिन चार महीने से कम की चूक अवधि के लिए 10 फीसदी, चार महीने और उससे अधिक लेकिन छह महीने से कम के लिए 15 फीसदी और छह महीने और उससे अधिक के लिए 25 फीसदी के आधार पर होता था। इस प्रावधान के लिए ऐसी कंपनियों पर जुर्माना कम हो जाएगा, जो लंबी अवधि के लिए डिफॉल्ट करते हैं। हालांकि, चार महीने से कम अवधि के लिए चूक करने वाले नियोक्ताओं के लिए दरों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।
कब तक जमा करना होता है पैसा
वर्तमान में नियोक्ताओं को पिछले महीने के लिए हर महीने की 15 तारीख को या उससे पहले EPFO के साथ रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है और इससे अधिक देरी को डिफॉल्ट माना जाता है। नियोक्ताओं के 12 फीसदी हिस्से में से, 8.33% EPS के तहत कर्मचारी के पेंशन खाते में जाता है, 3.67 फीसदी EPF योजना के तहत भविष्य निधि खाते में जाता है और EDLI योजना के तहत बीमा में अतिरिक्त 0.5 फीसदी जाता है। हालांकि, कर्मचारियों का कुल योगदान 12 फीसदी PF खाते में जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited