EPFO-Aadhaar: पीएफ खाते में जन्मतिथि बदलवाने के लिए नहीं कर पाएंगे आधार का इस्तेमाल, EPFO ने लिया बड़ा फैसला

EPFO removes Aadhaar DOB: आधार भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी की गई 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है। धार को जन्मतिथि में सुधार के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची से हटाया जा रहा है। अब इसका इस्तेमाल जन्मतिथि प्रूफ के तौर पर नहीं किया जा सकता।

uan pf, EPFO, PF, PF Account, पीएफ अकाउंट,

uan pf, EPFO, PF, PF Account, पीएफ अकाउंट,

EPFO-Aadhaar: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार को जन्मतिथि प्रूफ के लिए स्वीकार्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट से हटा दिया है। मतलब यह कि कोई भी कर्मचारी अब EPF खाते में अपनी जन्मतिथि को साबित करने के लिए आधार को प्रूफ के तौर पर नहीं इस्तेमाल कर सकता है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में UIDAI से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में आधार के उपयोग को स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची से हटाने की जरूरत है। इसके बाद आधार को जन्मतिथि में सुधार के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची से हटाया जा रहा है।
अब ईपीएफ खाते में जन्मतिथि बदलने के लिए अगस्त 2023 को जारी ईपीएफओ के सर्कुलर के अनुसार इन डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते है।
  • रजिस्ट्रार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र।
  • किसी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट।
  • केंद्र/राज्य सरकार संगठनों के सर्विस रिकॉर्ड पर आधारित प्रमाणपत्र।
  • सदस्य मेडिकल जांच के बाद सिविल सर्जन द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण पत्र और न्यायालय द्वारा प्रमाणित एफेडेविट शपथ पत्र के साथ स्वीकार्य होगा।
  • पासपोर्ट
  • पैन
  • केंद्रीय/राज्य पेंशन पेमेंट ऑर्डर
  • केंद्र/राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार/पीएसयू द्वारा जारी सीजीएचएस/ईसीएचएस/मेडी-क्लेम कार्ड जिसमें फोटो और जन्मतिथि हो।
  • सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र।

12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या

UIDAI ने DOB प्रूफ के लिए आधार के इस्तेमाल पर कहा कि आधार आज के समय में भारतीय नागरिक के लिए पहचान का एक अहम दस्तावेज है। हालांकि, इसका उपयोग जन्मतिथि (DoB) प्रमाण के रूप में नहीं किया जा सकता है। आधार भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी की गई 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है। यह नंबर भारत में कहीं भी, पहचान और एड्रेस प्रूफ के रूप में मान्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited