EPFO 3.0: मोबाइल ऐप से PF वाले ATM कार्ड तक, नए सिस्टम में मिलेंगी ये धांसू सुविधाएं
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा कर्मचारियों के PF अकाउंट की देखरेख की जाती है। कर्मचारियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए EPFO जल्द ही EPFO 3.0 लेकर आने वाला है। यहां हम आपको उन सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको नए सिस्टम के आने के बाद मिलेंगी।

मोबाइल ऐप से PF वाले ATM कार्ड तक, नए सिस्टम में मिलेंगी ये धांसू सुविधाएं
Employees Provident Fund Organisation: अगर हर महीने आपकी कमाई से पैसा PF खाते में जमा होता है तो यह खबर आपके लिए ही है। कर्मचारियों के PF अकाउंट की देखरेख EPFO द्वारा की जाती है। अपने सदस्यों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए संगठन द्वारा नई प्रणाली लाई जा रही है जिसे EPFO 3.0 नाम दिया जाएगा। EPFO 3.0 के तहत आपको कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और क्या कुछ नया होगा यहां हम इसी बारे में जानकारी दे रहे हैं।
नया मोबाइल ऐप
EPFO 3.0 के तहत नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस नए ऐप के माध्यम से कर्मचारी बेहद आसानी से अपने PF अकाउंट में मौजूद बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस नए ऐप के माध्यम से बहुत ही आसानी से क्लेम भी किया जा सकता है। फिलहाल PF अकाउंट में मौजूद पैसे को क्लेम करने के लिए ऑनलाइन जाकर एप्लीकेशन भरनी पड़ती है और प्रक्रिया काफी कठिन है। लेकिन नया ऐप आने के बाद कर्मचारियों के लिए पैसे क्लेम करना काफी आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ
PF अकाउंट वाला ATM कार्ड
EPFO 3.0 के तहत संगठन अपने कर्मचारियों को पैसे निकालने के लिए एक नई सुविधा भी प्रदान करने जा रहा है। इस नई सुविधा की बदौलत कर्मचारियों को ATM कार्ड जैसा कार्ड दिया जाएगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने नजदीकी ATM से PF खाते में मौजूद पैसों को निकाल सकते हैं। हालांकि इस नई सुविधा के तहत एक लिमिट तय की जाएगी और एक बार में सदस्य उतनी ही रकम PF अकाउंट से निकाल पायेंगे।
मौजूदा सिस्टम और EPFO 3.0
मौजूदा सिस्टम से कर्मचारियों को काफी शिकायतें रहती हैं। खासकर PF अकाउंट से पैसे निकालने और पैसे क्लेम करने में अभी ज्यादा समय लगता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो EPFO 3.0 मौजूदा सिस्टम से काफी बेहतर होगा और कर्मचारी बहुत ही आसानी से अपने PF अकाउंट में मौजूद रकम निकाल पायेंगे। फिलहाल क्लेम दर्ज करने के बाद पैसे प्राप्त होने में 7-10 दिनों का समय लगता है जबकि EPFO 3.0 में इस सुविधा में सुधार देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

EPFO Interest Rate FY25: EPFO का बड़ा ऐलान, FY25 के लिए प्रोविडेंट फंड पर 8.25% मिलेगा ब्याज ! वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में होगा बदलाव? सरकार कर रही है विचार, ये है वजह

RBI ने KYC नियमों में किए बड़े बदलाव का प्रस्ताव, इस काम के लिए दस्तावेज दोबारा नहीं करना होगा जमा!

PAN Card 2.0: मिनटों में बनाएं QR कोड वाला Pan कार्ड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

खराब मौसम का पहले ही अलर्ट दे देगा आपका स्मार्टफोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited