EPFO 3.0: मोबाइल ऐप से PF वाले ATM कार्ड तक, नए सिस्टम में मिलेंगी ये धांसू सुविधाएं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा कर्मचारियों के PF अकाउंट की देखरेख की जाती है। कर्मचारियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए EPFO जल्द ही EPFO 3.0 लेकर आने वाला है। यहां हम आपको उन सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको नए सिस्टम के आने के बाद मिलेंगी।

मोबाइल ऐप से PF वाले ATM कार्ड तक, नए सिस्टम में मिलेंगी ये धांसू सुविधाएं

Employees Provident Fund Organisation: अगर हर महीने आपकी कमाई से पैसा PF खाते में जमा होता है तो यह खबर आपके लिए ही है। कर्मचारियों के PF अकाउंट की देखरेख EPFO द्वारा की जाती है। अपने सदस्यों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए संगठन द्वारा नई प्रणाली लाई जा रही है जिसे EPFO 3.0 नाम दिया जाएगा। EPFO 3.0 के तहत आपको कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और क्या कुछ नया होगा यहां हम इसी बारे में जानकारी दे रहे हैं।

नया मोबाइल ऐप

EPFO 3.0 के तहत नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस नए ऐप के माध्यम से कर्मचारी बेहद आसानी से अपने PF अकाउंट में मौजूद बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस नए ऐप के माध्यम से बहुत ही आसानी से क्लेम भी किया जा सकता है। फिलहाल PF अकाउंट में मौजूद पैसे को क्लेम करने के लिए ऑनलाइन जाकर एप्लीकेशन भरनी पड़ती है और प्रक्रिया काफी कठिन है। लेकिन नया ऐप आने के बाद कर्मचारियों के लिए पैसे क्लेम करना काफी आसान हो जाएगा।

End Of Feed