15 फरवरी 2025 तक कर लें PF से जुड़ा ये काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

UAN activation, Aadhaar seeding with bank accounts: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट्स को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ा दी है। यह काम 15 फरवरी 2025 तक कर लें, नहीं तो बेनिफिट्स का नुकसान हो सकता है।

UAN activation, Aadhaar seeding bank accounts

ईपीएफओ से जुड़ा ये काम 15 फरवरी तक कर लें (तस्वीर-Canva)

UAN activation, Aadhaar seeding with bank accounts: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट्स को आधार से जोड़ने की समयसीमा 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है। यह विस्तार कर्मचारियों को EPFO की इंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य जरुरतों का अनुपालन करने की अनुमति देता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 2 फरवरी 2025 को सर्कुलर में इस विस्तार की घोषणा की। श्रम और रोजगार मंत्रालय के ईपीएफओ सर्कुलर में कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी ने यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खातों में आधार सीडिंग के लिए समयसीमा 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है।

UAN और Aadhaar seeding

यूनिवर्सल एक्टिवेशन नंबर (UAN) एक महत्वपूर्ण 12-अंकों का पहचानकर्ता है जिसका उपयोग भविष्य निधि अकाउंट्स को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए किया जाता है। यह कर्मचारियों के लिए फंड को ट्रैक करने, उन तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने और वित्तीय लेनदेन को सुव्यवस्थित करने के लिए एक केंद्रीकृत उपकरण के रूप में कार्य करता है। एक बार जब किसी कर्मचारी का यूएएन एक्टिव हो जाता है, तो उन्हें EPFO द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं की एक विस्तृत सीरीज तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त होती है। इन सेवाओं में उनके भविष्य निधि (PF) खातों का मैनेजमेंट, पीएफ पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, अग्रिम या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन क्लेम प्रस्तुत करना, व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करना और वास्तविक समय में क्लेम की निगरानी करना शामिल है।

अपना UAN ऑनलाइन कैसे करें एक्टिव? (How to activate your UAN online)

EPFO सदस्यों को 15 फरवरी, 2025 से पहले अपना UAN एक्टिव करना होगा और अपने बैंक खातों को AAD से लिंक करना होगा, ताकि EPF निकासी और ELI योजना के लाभों में किसी भी संभावित देरी को रोका जा सके। अपना UAN ऑनलाइन जल्दी से एक्टिव करने के लिए, इन इस्टेप्स का पालन करें:-

  • EPFO मेंबर सर्विस पोर्टल पर जाएं।
  • 'Important Links' के अंतर्गत 'UAN एक्टिव करें' पर क्लिक करें।
  • अपना UAN, AAD नंबर, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर प्रदान करें।
  • Aad OTP वेरिफिकेशन स्वीकार करें और ऑथराइजेशन PIN का अनुरोध करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें।
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका UAN एक्टिव हो जाएगा।
  • इन स्टेप्स को समय पर पूरा करके, EPFO सदस्य अपने बेनिफिट्स तक पहुंचने में किसी भी व्यवधान से बच सकते हैं।

ELI स्कीम

इंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सृजन को प्रोत्साहित करती है और कर्मचारियों के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट्स में सीधे बेनिफिट ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करती है। केंद्रीय बजट 2024 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन प्रकार की ELI स्कीम (ए, बी और सी) की शुरुआत की घोषणा की। श्रम और रोजगार मंत्रालय की एक हालिया अधिसूचना के मुताबिक पात्र कर्मचारियों को ELI स्कीम के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर 2024 तक अपना यूएएन एक्टिव करना होगा और अपना आधार लिंक करना होगा। EPFO ने डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर (DBT) स्कीम्स के जरिये लाभों के सुचारू वितरण की सुविधा के लिए लाभार्थी के बैंक खाता संख्या को उनके आधार कार्ड से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया है। यह सुनिश्चित करता है कि लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में जमा हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited