EPFO देगा रिवॉर्ड, मिलेगा 50000 रुपये बोनस, करना होगा ये काम

EPFO Reward: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा लॉयलिटी-कम-लाइफ बेनिफिट पहल की सिफारिश EPF ग्राहकों को पुरस्कृत करेगा। बशर्ते वे शर्त को पूरा करते हों। जानिए आखिर ये शर्त क्या हैं।

EPFO Reward, EPF, Loyalty cum Life Benefit

EPFO देगा ग्राहकों को रिवॉर्ड

EPFO Reward: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पूरे भारत में कर्मचारियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है। यह रोजगार के बाद लॉन्ग टर्म वित्तीय स्थिरता के लिए एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम का ऑफर करता है। इसके महत्व के बावजूद कई ग्राहक लॉयलिटी-कम-लाइफ लाभ प्रावधान समेत EPFO के कुछ नियमों से अनजान हैं।

EPFO रिवॉर्ड के लिए शर्त

इस प्रावधान के तहत EPF खाताधारकों को 50,000 रुपए तक का महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। बशर्ते वे शर्त को पूरा करते हों। इस लाभ के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए व्यक्तियों को लगातार 20 वर्षों की अवधि तक एक ही EPF अकाउंट में निरंतर योगदान बनाए रखना होगा।

पात्र ग्राहकों को मिलेगा 50000 रुपए का अतिरिक्त बेनिफिट

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा लॉयलिटी-कम-लाइफ लाभ पहल की सिफारिश EPF ग्राहकों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से की गई थी। जो दो दशकों तक अपने अकाउंट्स में लगातार योगदान देकर अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने पात्र ग्राहकों को 50000 रुपए का अतिरिक्त लाभ देते हुए इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी।

इस आधार पर मिलते हैं बेनिफिट

लाभ के लिए पात्रता व्यक्ति के मूल वेतन वर्ग पर आधारित है। 5000 रुपए तक के मूल वेतन वाले लोग 30000 रुपए के लाभ के हकदार हैं, जबकि 5001 रुपये से 10000 रुपए के बीच कमाने वाले व्यक्तियों को 40000 रुपए मिलते हैं। 10000 रुपए से अधिक मूल वेतन वाले लोग इस योजना के तहत अधिकतम 50000 रुपए के लाभ के पात्र हैं।

नौकरी बदलने पर भी वही EPF अकाउंट को चालू रखने पर फायदा

इसका लाभ उठाने के लिए EPFO ग्राहकों को नौकरी बदलने पर भी उसी EPF अकाउंट में अपने योगदान की निरंतरता सुनिश्चित करनी होगी। इससे योगदान की निर्बाध निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा EPF खाते को बनाए रखने के निर्णय के बारे में पिछले और वर्तमान दोनों नियोक्ताओं को सूचित करना आवश्यक हो जाता है। EPFO ग्राहक अपने रिटायरमेंट बेनिफिट्स को अधिकतम कर सकते हैं और संगठन द्वारा दिए जाने वाले वफादारी-सह-जीवन लाभ का लाभ उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited