EPFO देगा रिवॉर्ड, मिलेगा 50000 रुपये बोनस, करना होगा ये काम

EPFO Reward: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा लॉयलिटी-कम-लाइफ बेनिफिट पहल की सिफारिश EPF ग्राहकों को पुरस्कृत करेगा। बशर्ते वे शर्त को पूरा करते हों। जानिए आखिर ये शर्त क्या हैं।

EPFO देगा ग्राहकों को रिवॉर्ड

EPFO Reward: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पूरे भारत में कर्मचारियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है। यह रोजगार के बाद लॉन्ग टर्म वित्तीय स्थिरता के लिए एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम का ऑफर करता है। इसके महत्व के बावजूद कई ग्राहक लॉयलिटी-कम-लाइफ लाभ प्रावधान समेत EPFO के कुछ नियमों से अनजान हैं।

EPFO रिवॉर्ड के लिए शर्त

इस प्रावधान के तहत EPF खाताधारकों को 50,000 रुपए तक का महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। बशर्ते वे शर्त को पूरा करते हों। इस लाभ के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए व्यक्तियों को लगातार 20 वर्षों की अवधि तक एक ही EPF अकाउंट में निरंतर योगदान बनाए रखना होगा।

पात्र ग्राहकों को मिलेगा 50000 रुपए का अतिरिक्त बेनिफिट

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा लॉयलिटी-कम-लाइफ लाभ पहल की सिफारिश EPF ग्राहकों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से की गई थी। जो दो दशकों तक अपने अकाउंट्स में लगातार योगदान देकर अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने पात्र ग्राहकों को 50000 रुपए का अतिरिक्त लाभ देते हुए इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी।

End Of Feed