Indian Passport: जरूरी हैं ये डाक्यूमेंट, इतने लगते हैं पैसे

पासपोर्ट काफी अहम डॉक्यूमेंट होता है। विदेश में यह आपकी पहचान तो सुनिश्चित करता ही है साथ ही आपको अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के पार जाने की अनुमति भी देता है। क्या आप भी पासपोर्ट बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं? आइए आपको बताते हैं कि पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं और इस प्रोसेस में कितनी फीस लगती है?

पासपोर्ट बनवाने के लिए ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

How To Apply For Passport: जिस तरह आधार कार्ड और पहचान पत्र देश के नागरिक के रूप में आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है, ठीक उसी तरह विदेशों में आपकी पहचान तय करने के लिए पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, पासपोर्ट की बदौलत आप दूसरे देशों की यात्रा कर सकते हैं। यही वजह है कि पासपोर्ट को एक काफी जरूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है। क्या आप भी पासपोर्ट बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं? आइए आपको बताते हैं कि पासपोर्ट की एप्लीकेशन फाइल करने के लिए आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही हम आपको पासपोर्ट बनाने की फीस के बारे में भी जानकारी देंगे।

कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी?नया पासपोर्ट प्राप्त करना काफी आसान होता है लेकिन इससे पहले की आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करें, आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए। पासपोर्ट एप्लीकेशन फाइल करने के लिए पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड या पेंशन डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक स्टेटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपको बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत भी पड़ेगी। अगर नाबालिक के पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हो तो माता-पिता के पासपोर्ट की कॉपी या फिर बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट पहचान पत्र के रूप में दिया जा सकता है।

End Of Feed