PM Kisan KYC: अब घर बैठे पूरी हो जाएगी KYC, किसानों के लिए बहुत काम का है यह सरकारी ऐप

PM Kisan KYC: केंद्र सरकार ने केवाईसी के लिए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस 'पीएम किसान ऐप' को लॉन्च किया गया है। अगर आपको अभी पीएम किसान की 15वीं किस्त नहीं मिली है, तो आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं। लेकिन शिकायत करने से पहले यह चेक कर लें कि आपने अपना केवाई करवाया है या नहीं।

pm kisan, पीएम किसान योजना,

PM Kisan KYC: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तहत 15वीं किस्त पिछले महीने ही जारी कर दी थी। इस स्कीम के जरिए सरकार देश के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि प्रदान करती है। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। अगर आपको अभी पीएम किसान की 15वीं किस्त नहीं मिली है, तो आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं। लेकिन शिकायत करने से पहले यह चेक कर लें कि आपने अपना केवाई करवाया है या नहीं। क्योंकि इसके बिना आपको पीएम किसान की राशि नहीं मिलेगी।

फेस ऑथेंटिकेशन फीचर

केंद्र सरकार ने केवाईसी के लिए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस 'पीएम किसान ऐप' को लॉन्च किया गया है। इसके जरिए आप घर बैठे ही अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं। फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के बाद किसानों ओटीपी या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं होगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि इस ऐप जरिए किसानों के डेटा उपलब्ध हो जाएंगे। सरकार का कहना है कि इस फीचर के जरिए धोखाधड़ी पर लगाम लगेगा।

आसानी से मिल जाएगी जानकारी

इस नए ऐप को किसान गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। किसान Know your status का इस्तेमाल करके लैंड सीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं। कृषि विभाग लाभार्थियों को उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए इस सुविधा का ऐप पर लाभ उठाया जा सकता है।

End Of Feed