FASTag Charges: कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ते दाम पर FASTag, यहां देख लें बड़े बैंकों की लिस्ट

FASTag Charges: टोल के भुगतान के लिए जरूरी है कि आपके FASTag खाते में बैलैंस उपलब्ध रहे। पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI के एक्शन के बाद इसके द्वारा जारी FASTag को रिप्लेस करना होगा। FASTag शुल्क तीन प्रकार के होते हैं जिनके बारे में यूजर्स को पता होना चाहिए।

FASTag Charges

FASTag Charges: इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम FASTag के जरिए नेशनल हाइवे पर आसानी से टोल का पेमेंट किया जा सकता है। बिना रुके टोल पेमेंट के लिए FASTag की शुरुआत हुई थी। टोल के भुगतान के लिए जरूरी है कि आपके FASTag खाते में बैलैंस उपलब्ध रहे। पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI के एक्शन के बाद इसके द्वारा जारी FASTag को रिप्लेस करना होगा। इसके अलावा NHAI ने भी पेटीएम पेमेंट बैंक को FASTag जारी करने वाले बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि कौन सा बैंक किस दाम पर ग्राहको FASTag ऑफर कर रहा है।

FASTag के लिए चार्ज

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, FASTag एक्टिवेशन के लिए शुल्क नाममात्र हैं। हालांकि, FASTag शुल्क तीन प्रकार के होते हैं जिनके बारे में यूजर्स को पता होना चाहिए।

टैग ज्वाइनिंग शुल्क - FASTag यूजर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए पहली बार यह शुल्क लगता है।

End Of Feed