FASTag New Rule: एक अगस्त से बदल रहे फास्टैग से जुड़े कई नियम, जान लीजिए आपको क्या करना होगा
FASTag New Rule: यह टोल भुगतान को आसान बनाने और टोल बूथों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए बनाया गया सिस्टम है। एनपीसीआई ने KYC को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन एक अगस्त से करना होगा ।एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक कंपनियों को NPCI की शर्तें पूरी करनी होंगी।
फास्टैग से जुड़े नए नियम
FASTag New Rule: जुलाई खत्म होने के साथ ही अगस्त में कई नए नियम लागू होने वाले हैं। इनमें FASTag से जुड़े अपडेट भी शामिल हैं। अगर आपके पास कार है, तो आप FASTag से परिचित होंगे। यह टोल भुगतान को आसान बनाने और टोल बूथों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए बनाया गया सिस्टम है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FASTag KYC की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन एक अगस्त से करना होगा। वैसे तो कई नियम पहले से ही लागू हैं, लेकिन FASTag के लिए नई KYC आवश्यकता अनिवार्य है।
KYC की डेडलाइन
एनपीसीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, फास्टैग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों के पास तीन से पांच साल पहले जारी किए गए सभी फास्टैग के लिए केवाईसी पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है। यह प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी और ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस अवधि के भीतर उनका केवाईसी अपडेट हो जाए।
पूरी करनी होंगी शर्तें
एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक कंपनियों को NPCI की शर्तें पूरी करनी होंगी, जिसमें तीन से पांच साल से पुराने FASTags के लिए KYC अपडेट करना और 5 साल से पुराने FASTags को बदलना शामिल है। वाहन मालिकों को इन समयसीमाओं के बारे में पता होना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका KYC 31 अक्टूबर तक अपडेट हो जाए।
नए नियम 1 अगस्त से लागू होंगे
- 5 साल पुराने फास्टैग को बदलना।
- 3 साल पुराने फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट।
- वाहन पंजीकरण संख्या और चेसिस नंबर को फास्टैग से जोड़ना।
- नया वाहन खरीदने के 90 दिनों के भीतर पंजीकरण संख्या को अपडेट करना।
- फास्टैग जारी करने वालों को अपने डेटाबेस को वेरिफाई करना होगा।
- कार के सामने और साइड की स्पष्ट तस्वीरें अपलोड करना।
- फास्टैग को मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा।
- 31 अक्टूबर, 2024 तक केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited