FASTag New Rule: एक अगस्त से बदल रहे फास्टैग से जुड़े कई नियम, जान लीजिए आपको क्या करना होगा

FASTag New Rule: यह टोल भुगतान को आसान बनाने और टोल बूथों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए बनाया गया सिस्टम है। एनपीसीआई ने KYC को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन एक अगस्त से करना होगा ।एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक कंपनियों को NPCI की शर्तें पूरी करनी होंगी।

फास्टैग से जुड़े नए नियम

FASTag New Rule: जुलाई खत्म होने के साथ ही अगस्त में कई नए नियम लागू होने वाले हैं। इनमें FASTag से जुड़े अपडेट भी शामिल हैं। अगर आपके पास कार है, तो आप FASTag से परिचित होंगे। यह टोल भुगतान को आसान बनाने और टोल बूथों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए बनाया गया सिस्टम है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FASTag KYC की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन एक अगस्त से करना होगा। वैसे तो कई नियम पहले से ही लागू हैं, लेकिन FASTag के लिए नई KYC आवश्यकता अनिवार्य है।

KYC की डेडलाइन

एनपीसीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, फास्टैग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों के पास तीन से पांच साल पहले जारी किए गए सभी फास्टैग के लिए केवाईसी पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है। यह प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी और ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस अवधि के भीतर उनका केवाईसी अपडेट हो जाए।

पूरी करनी होंगी शर्तें

एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक कंपनियों को NPCI की शर्तें पूरी करनी होंगी, जिसमें तीन से पांच साल से पुराने FASTags के लिए KYC अपडेट करना और 5 साल से पुराने FASTags को बदलना शामिल है। वाहन मालिकों को इन समयसीमाओं के बारे में पता होना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका KYC 31 अक्टूबर तक अपडेट हो जाए।
End Of Feed